डिलवल गांव का दबंग व भ्रष्ट कोटेदार गरीबों के हक के राशन पर डाल रहा डाका कोटेदार उड़ा रहा मुख्यमंत्री के आदेशों की धज्जियां
अयोध्या! डिलवल ग्राम पंचायत के कोटेदार की भ्रष्ट कार्यशैली से जनता त्रस्त। कोटेदार मनमानी ढंग से करता है गल्ला वितरण।ग्रामीणों के सरकारी गल्ले में हर माह प्रति कार्ड 2 कि.ग्रा.करता है घटतौली। लगभग 5 वर्षों से गल्ला कटौती व घटतौली से ग्रामीणों में व्याप्त आक्रोश।दबंग कोटेदार की कार्यशैली बनी चर्चा का विषय। डिलवल गांव की महिलाओं व राशन कार्ड धारकों ने मीडिया के माध्यम से उठाई आवाज। मीडिया कवरेज के दौरान कोटेदार से पीडित कार्ड धारकों का छलका दर्द।सरकारी गल्ले की दुकान पर मापक के तीन कांटा रहे मौजूद।गल्ला घटतौली का नया-नया तरीका इजाद करते हैं कोटेदार। आखिर किसकी सह पर कोटेदार करता धांधली गर्दी। सूबे के मुखिया के आदेशों की उडाई जा रही धज्जियां। पूरा मामला मवई विकास खंड क्षेत्र के डिलवल ग्राम पंचायत से जुडा है। मामले मे रूदौली सप्लाई इंस्पेक्टर का कहना है मामला संज्ञान मे आया है मौके की जांच कर उचित कार्यवाही की जायेगी।