खण्ड विकास अधिकारी डॉ संस्कृता मिश्रा की अध्यक्षता में संचारी रोग जच्चा-बच्चा आम जनमानस सुरक्षा कार्यक्रम आयोजित

संचारी रोग नियंत्रण में सभी का सहयोग जरूरी। डॉ संस्कृता मिश्रा

मसौली बाराबंकी। संचारी रोग नियंत्रण अभियान की सफलता में सभी के सहयोग की जरुरत है क्योंकि यह मिशन जच्चा-बच्चा एव आमजनमानस की सुरक्षा से जुड़ा हुआ अभियान है सभी की जिम्मेदारी है ऐसे कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर प्रतिभाग करे।
उक्त बातें गुरुवार को ब्लाक मुख्यालय पर संचारी रोग की सफलता को लेकर आयोजित ब्लाक टास्क फोर्स की बैठक को सम्बोधित करते हुए खण्ड विकास अधिकारी डा0 संस्कृता मिश्रा ने कही उन्होंने कहा सुरक्षित जीवन मे टीकाकरण का बहुत बड़ा योगदान रहा है एक टीका कई बीमारियों से जीवन को सुरक्षित करता है।जिसके लिए जनजागरण की आवश्यकता है। बीडीओ ने स्वयं संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम में प्रतिदिन प्रतिभाग का आश्वासन दिया।
आगामी 1 जुलाई से 31 जुलाई तक चलने वाले संचारी रोग नियंत्रण एव 17 जुलाई से 31 जुलाई तक दस्तक अभियान की सफलता में से रूबरू होते हुए सहायक विकास अधिकारी पंचायत जानकीराम ने कहा कि सुरक्षित जीवन मे टीकाकरण का बहुत बड़ा योगदान रहा है एक टीका कई बीमारियों से जीवन को सुरक्षित करता है।जिसके लिए जनजागरण की आवश्यकता है। एडीओ पंचायत ने बताया कि नालियों की सफाई, झाड़ियों की सफाई, व एंटी लार्वा का छिड़काव सफाई कर्मियों एव मजदूरों के माध्यम से कराये जाने के निर्देश पंचायत प्रतिनिधियों को दिया तथा स्वय प्रतिदिन भाग करने की बात कही।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ागांव के स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी आशाराम चौधरी ने संचारी रोग अभियान पर चर्चा करते हुए कहा कि मिशन की सफलता के लिए आशा बहुओ के माध्य्म से प्लान को अन्तिम रूप दिया जा चुका है और जिन आशा बहुओ का प्लान नही मिला है वह दो दिन के अंदर प्लान उन्हे मिल जायेगा ।
इस मौक़े पर बाल विकास परियोजना अधिकारी सुलेखा यादव , बीपीसीएम अखिलेश पटेल , शिक्षा विभाग से संजय श्रीवास्तव आदि लोगो ने प्रतिभाग किया।

Don`t copy text!