टूटी पुलिया दे रही मौत को दावत जिम्मेदारों को नहीं खबर।

बाराबंकी। तहसील नवाबगंज ब्लॉक बंकी ग्राम पंचायत भूहेरा में जर्जर टूटी पुलिया आए दिन मौत को दावत दे रही है जिम्मेदारों को कोई खबर नहीं क्या कोई बड़े हादसे का है इंतजार।

आपको बता दें कि पूर्व माह सितंबर 2023 में भारी बारिश हुई थी हर तरफ बाढ़ का पानी ही पानी हो गया था पुलिया के आसपास रोड पर काफी समय तक जल भराव हो गया था,जिसके चलते रास्ता भी बाधित हो चुका था। इसी बीच पुलिया के बीच का हिस्सा टूटकर गिर गया था जिससे वाहनों का आवागमन बाधित हो गया जब इसकी शिकायत ग्राम प्रधान से की गई तो ग्राम प्रधान छोटे लाल द्वारा टूटे गड्ढे पर ईंटों को रखकर चारों तरफ दीवार खड़ी कर दी गई लेकिन बड़े-बड़े वाहनों का निकलना बंद नहीं हुआ और पहले से ज्यादा पुलिया टूट गई पुलिया के किनारे बनी रेलिंग भी गिर गई जिससे अब तो आने जाने वालों के लिए जान का खतरा बना हुआ है कई बार तो इनमें रात के अंधेरे में कई जानवरों के गिर जाने से पैर टूट कर जख्मी हो चुके हैं और तो और कई लोग उसमें गिरकर जख्मी हो चुके हैं लेकिन इस और किसी भी संबंधित अधिकारी का ध्यान नहीं जा रहा है वहीं पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि यह पुलिया बहुत ही पुरानी है और कई बार मरम्मत भी किया गया है लेकिन जब से यह पुलिया टूटी है तब से कई लोगों के इसमें गिरकर हाथ पैर टूट गए हैं और कई वाहन छटग्रस्त हो चुके हैं आए दिन कोई ना कोई इसका निशाना बनता रहता है,अगर इस रास्ते से कोई अंजान अज्ञात व्यक्ति निकलता है तो पक्का इसमें गिरता है क्योंकि उसको यह नहीं पता है की पुलिया टूटी हुई है और चोटिल हो जाता है जबकि यह रास्ता ग्राम पंचायत गदिया ग्रामीण क्षेत्र से लेकर लखनऊ सफेदाबाद मुख्य मार्ग में जोड़ता है। जबकि इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से ग्रामीणों द्वारा कई बार की गई है,लेकिन अब तक कोई भी अधिकारी व कर्मचारी इसकी जांच करने नहीं आया है अगर यही हाल रहा तो किसी दिन बहुत बड़ी घटना हो सकती है जिसका खामियाजा हम सभी ग्रामीणों को ही भुगतना पड़ेगा। वही ग्रामीणों ने नई पुलिया निमार्ण करवाने की मांग की है।

Don`t copy text!