मोमिन राईन सभा के प्रदेश अध्यक्ष हारून राईन ने चिक्तिसको को भेंट की पी पी ई किट ।
शमीम अंसारी बाराबंकी उतर प्रदेश
मोमिन राईन सभा के प्रदेश अध्यक्ष हारून राईन ने चिक्तिसको को भेंट की पी पी ई किट
जैदपुर ।बाराबंकी मोमिन राईन सभा के प्रदेश अध्यक्ष हारून राईन ने मरीजो की जाच करने के लिये समुदाय स्वास्थ्य केंद्र जैदपुर के चिक्तिसको को पी पी ई किट बाटी भेट करके देष मे फैले महामारी कोरोना से बचाव एवं इलाज में सहायता के लिये अस्पताल में पहुँचकर फुल बाॅडी पी0पी0ई0 किट को अधीक्षक डा0 मोहम्मद जाकीर को दिया।
श्री राइन ने कोरोना से लडाई में अस्पताल के डाक्टरो एवं नर्सिंग स्टाफ के योगदान की सराहना की। इस दौरान श्री हारुन राइन ने बाराबंकी की जनता से लाॅक डाउन का पालन करने की अपील की, उन्होने जनता से अपील करते हुये कहा कि इस बीमारी से लडने का एक मात्र हथियार सोषल डिस्टेसिग एवं आत्मसंयम है। सोषल डिस्टेंसिग नाम के हथियार से कोरोना बीमारी से जंग को जीता जा सकता है। श्री हारुन राइन ने प्रषासन के साथ-साथ उन सभी स्वयंसेवी संस्थाओ एवं पुलिस के अधिकारियो एवं कर्मचारियो की भी सराहना की जो इस महामारी के समय गरीबो एवं जरूरतमंदो के भोजन की व्यवस्था यथासंभव कर रहे है।