जबरन मकान खाली करने की नोटिस जारी होने से आहत अधेड़ ने लगाई फांसी , मचा हड़काम

नगर कोतवाली के काशीराम कॉलोनी का है मामला

बाराबंकी । लीगल तौर पर काशीराम कॉलोनी में रह रहे एक अधेड़ ने उस समय फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली जब तहसील प्रशासन ने जबरन उसे मकान खाली करने का नोटिस जारी कर दिया । इस घटना के बाद से प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है और अधिकारी मौके पर पहुंचकर लीपा पोती मैं जुट गए हैं । पूरा मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के तहसील नवाबगंज का है बताते चलें कि प्रशासन इन दोनों जमुरिया के किनारे अवैध तरीके से रह रहे लोगों को काशीराम कॉलोनी में मकान आवंटित कर अवैध अतिक्रमण करने वालों पर कार्यवाही कर रहा है लोगों का कहना है कि इसी सिलसिले में गुरुवार को तहसील प्रशासन ने काशीराम कॉलोनी पहुंचकर 24 नंबर वार्ड में रहने वाले राम लगन को नोटिस जारी कर मकान खाली करने के निर्देश दिए थे बताया जाता है कि राम लगाने इस दौरान प्रशासन को स्वयं के नाम आवंटित अभिलेख भी दिखाएं मगर प्रशासन ने उसकी एक भी नहीं सुनी । इससे आहत होकर रामलगन में देर शाम लगभग 8:00 बजे गले में फांसी का फंदा लगाकर झूल गया जिससे उसकी मौत हो गई । इस बात की सूचना जब पड़ोस के लोगों ने पुलिस वापस शासन को दी तो प्रशासन में हड़कंप पहुंच गया आनंद-खनन में तहसील प्रशासन सहित कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है । पड़ताल में पता चला है कि मृतक अकेले ही यहां रहता था । मामले में पुलिस और प्रशासन सुलटाने में जुट गया है ।

Don`t copy text!