योग करने से शरीर का स्वास्थ्य सही रहता है: पूर्व सांसद। सिद्धेश्वर मंदिर परिसर में योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन। इन्द्रराज राजपूत
सिद्धौर बाराबंकी। विश्व योग दिवस के अवसर पर आज जनपद क्षेत्र के अंतर्गत नगर पंचायत सिद्धौर् के श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर परिसर में ब्लॉक प्रमुख आरती रावत की अध्यक्षता में एकत्रित होकर दशम योग दिवस आयोजन किया गया।
आपको बता दें कि कार्यक्रम में उपस्थित होकर योग करते पूर्व सांसद बैजनाथ रावत ने इस योग दिवस कार्यक्रम में भाग लिया। साथ इस दशम योग दिवस कार्यक्रम में उपस्थित होने वाले कार्यकर्ताओं में ब्लॉक प्रमुख आरती रावत, मंडल अध्यक्ष प्रवीण सिंह, चेयरमैन प्रतिनिधि लल्लू रावत, प्रधान सत्यनाम सिंह वर्मा गुड्डू, डॉ राजेंद्र वर्मा, अधिशासी अधिकारी आशुतोष त्रिपाठी, वरिष्ठ लिपिक शिरीश मिश्रा रामराज कनौजिया, लवकुश मिश्रा, हनुमान वर्मा, अजय वर्मा, रोनू यादव, मदन यादव, सहित सम्मानित नागरिक व कार्यकर्ता मौजूद रहे।