मसौली बाराबंकी। अयोध्या-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित सागर स्कूल के गेट के सामने एक 40 वर्षीय अर्धविच्छप्ति महिला का शव बरामद हुआ। पुलिस ने शव का पँचनांमा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सोमवार की प्रातः राजमार्ग से गुजरने वाले लोगों ने सागर स्कूल के निकट पड़े महिला के शव को देखकर मसौली पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुँचे प्रभारी निरीक्षक राघवेन्द्र प्रताप रावत ने मौके मुआयना कर उच्च अधिकारियों को सूचना दी। अपर पुलिस अधीक्षक आरएस गौतम, क्षेत्राधिकारी रामनगर ने मौके पर जाँच की। मृतका का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था और रोड़ पर घुमा करती थी। मृतका के शव के पास एक बोरी पड़ी थी जिसमे पुराने कपड़े आदि भरे हुए थे। पुलिस ने शव का पँचनांमा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता