चेयरमैन प्रतिनिधि सरफराज कस्बेवासी को पानी को तरसा रहा पीड़ित मुमताज ने दो माह शिकायत करने के बाद भी नही हुआ काम

बाराबंकी। चुनाव में वोट ना देने पर चेयरमैन प्रतिनिधि के इशारे पर नगर पंचायत अधिकारी ने पीड़ित को पानी को तरसा दिया। जबकि पीड़ित ने दो माह पूर्व में नगर पंचायत को वाटर कनेक्शन सही करवाने को लेकर एक पत्र भी लिखित में दिया था। लेकिन अभी तक उसके घर मे पानी कनेक्शन नही दिया गया जिससे वह परेशान होकर उच्चाधिकारियों से शिकायत की है। मामला दरियाबाद का है जहाँ पर पीड़ित मुमताज अली निवासी मोहल्ला चौधरियान पूर्वी कस्बा दरियाबाद के घर मे पिछले 10 वर्षों से पानी का कनेक्शन था जो अब पाइपलाइन चौक होने की वजह से पानी बहुत धीरे आ रहा है इसलिए नगर पंचायत से आग्रह किया गया था कि हमारा कनेक्शन सही कर दिया जाए। पीड़ित का परिवार नगर पंचायत के गयो माह से चक्कर लगाते रहे लेकिन उसकी कोई भी सुनवाई नही हुई। ये सब चेयरमैन चुनाव में उसके पक्ष में वोट ना करने का नतीजा है। बीते शुक्रवार को मुमताज अली का पुत्र फैसल नगर पंचायत ईओ शैलू अवस्थी के पास गया और पाइपलाइन चोक होने के बारे में बताया तो ईओ ने फैसल से कहा कि आप अपनी ज़िम्मेदारी से गड्ढा खोदकर पाइपलाइन को ठीक करवा लें और इसके लिये मैं अपने कर्मचारी को भी भेज देंगे। जिसके बाद मुमताज और।उसका पुत्र फैसल ने शुक्रवार की शाम 4 बजे अपने पैसे से गड्ढा खुदवा रहा था कि तभी नगर पंचायत कर्मचारी ने फोन द्वारा पाइपलाइन को ठीक करने से मना कर दिया, तो फैसल ने इस बारे में ईओ शैलू अवस्थी से बात की तो उन्होंने भी गड्ढा पाटने को कहा दिया, तो मुमताज हक्का बक्का रहा गया। मुमताज अली ने बताया कि नगर पंचायत द्वारा कहने पर गड्ढा खुदवा कर पुना कनेक्शन को सही कराया जा रहा था मगर नगर पंचायत अध्यक्ष के देवर सरफराज कुरैशी को वोट व सपोर्ट न करने पर उसे नगर पंचायत अध्यक्षा रूखसाना बानो प्रतिनिधि सरफराज कुरैशी के कहने पर काम को रुकवा दिया। फैसल का कहना है कि हमारे साथ चुनावी रंजिश का बदला लिया जा रहा है क्योंकि चुनाव के दौरान हमने दूसरे का सपोर्ट किया था उसी को लेकर सरफराज कुरैशी हमारे परिवार को पानी को तरसा रहा है।

Don`t copy text!