मैन बाजार से गुजर रही विद्युत केबिल में लगी आग 36 घंटे बाद चालू हुई बिजली

रिपोर्ट- मुकीम अहमद अंसारी

केविल जलने से 3 सौ घर की बिजली व्यवस्था हुई ठप थानाध्यक्ष के हस्तक्षेप बाद 36 घंटे बाद सुचारू रूप से बिजली हुई चालू

उसावां- बदायूं। मैन बाज़ार से गुजर रही विधुत केबिल आग लग जाने से विद्युत व्यवस्था ठप हो गई। केविल जल जाने से लगभग साढ़े तीन सौ घरों की बिजली व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो गई थी वहीं उसावां थानाध्यक्ष के हस्तक्षेप के बाद 36 घण्टे बाद बिजली सुचारु रूप से शुरू हुई। इस दौरान नगरवासियों का गर्मी से हाल बेहाल के साथ साथ पानी के लिए भी तरस गए ।
रविवार सुबह साढ़े सात बजे के करीब कस्बे के मुख्य बाजार में अनिल गुप्ता की दुकान के सामने से गुजर रही बिजली सप्लाई की मैन केबिल में आग लग जाने से जलती हुई केविल सड़क पर गिर गई।जिसकी वजह से लगभग साढ़े तीन सौ घरों की बिजली ठप हो गई सूचना मिलने पर बिजली विभाग के जेई विनोद कुमार व कर्मचारियों के साथ मौके पर आ गए । जेई विनोद कुमार ने बताया कि दो खम्बों के बीच में एक खम्बा और लगाना पड़ेगा और जब बिजली कर्मचारियों ने खम्बा लगाने के लिए गड्डा खोदना शुरु किया तो जिन दुकानों के सामने गड्डा खुदना था उन्होंने विरोध शुरु कर दिया। देर रात साढ़े ग्यारह बजे तक नगर पंचायत अध्यक्ष पति अनिल सिंह चौहान विधुत विभाग से जेई व कर्मचारी दुकानदारों को मनाते व समझाते रहे लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो सका। विधुत विभाग के उच्चाधिकारियों के दिशा निर्देश पर सोमवार सुबह जेई विनोद कुमार व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि व नगर के तमाम संभ्रात नगरवासी थाने पहुँचे जहां पर थानाध्यक्ष मान बहादुर सिंह को पूरी जानकारी दी । इसके बाद थानाध्यक्ष पुलिस फोर्स के साथ मुख्य बाजार में आये जहां पर खम्बा लगना था और जो दुकानदार विरोध कर रहे थे उन्हें बड़ी सूझबूझ से समझाकर खम्बा गढ़वा दिया। 36 घण्टे की कड़ी कश्मकश के बाद थानाध्यक्ष के हस्तक्षेप के बाद बिजली उपभोक्ताओं को बिजली मिली ।वही 36 घण्टे में जहाँ गर्मी से लोगों का बुरा हाल रहा वहीं समरसेबिल न चल पाने से पानी के लिए भी तरस गए। बिजली आने पर नागरिकों ने थानाध्यक्ष मानबहादुर सिंह व नगर पंचायत प्रशासन की प्रशंसा की ।

रिपोर्ट- मुकीम अहमद अंसारी

Don`t copy text!