लोकतंत्र में आपातकाल काला धब्बा, कल 50 साल होंगे पूरे, नहीं भूलेगी नई पीढ़ी: नरेंद्र मोदी

18वीं लोकसभा का पहला सत्र सोमवार से शुरू हो चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत सभी नवनिर्वाचित सदस्यों ने शपथ ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्र से पहले अपने संबोधन में सभी सदस्यों को बधाई और शुभकामनाएं दीं। पीएम ने आज के दिन को लोकतंत्र के लिए गौरव का दिन बताया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में आपातकाल का जिक्र किया। देश के सामने अपना विजन रखा और लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने की बात कही। नरेंद्र मोदी ने कहा कि संसदीय लोकतंत्र में आज का दिवस गौरवमय है। यह वैभव का दिन है। आजादी के बाद पहली बार हमारी अपनी नई संसद में यह शपथ समारोह हो रहा है। अब तक यह प्रक्रिया पुराने सदन में हुआ करती थी। पीएम मोदी ने सभी नवनिर्वाचित सांसदों का ह्रदय से स्वागत और अभिनंदन किया। 18वीं लोकसभा का गठन भारत के सामान्य लोगों के संकल्प की पूर्ति का है। नए उमंग और नए उत्साह के साथ नई गति और नई ऊंचाई को प्राप्त करने के लिए यह अत्यंत महत्वपूर्ण अवसर है। श्रेष्ठ भारत निर्माण और विकसित भारत 2047 के लक्ष्य के साथ आज 18वीं लोकसभा प्रारंभ हो रही है।

Don`t copy text!