अघोराचार्य बाबा कीनाराम अघोर शोध एंव सेवा संस्थान गरीबो को रोज खिलाती है भोजन लाॅक डाउन के दौरान संस्था अलग-अलग जगहों पर बेसहारा जरूरतमंदों को दे रही है लंच पैकेट

सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी

बाराबंकी। अघोरेश्वर बाबा सिद्धार्थ गौतम राम जी संस्थापक अध्यक्ष  अघोराचार्य बाबा कीनाराम अघोर शोध एंव सेवा संस्थान क्रीं कुण्ड शिवाला  वाराणसी एंव अध्यक्ष श्री सर्वेश्वरी समूह एंव अघोर सेवा मंडल ,के निर्देशानुसार आज के इस वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए इस संस्था के द्वारा एक नई पहल की जा रही है जिसमें गरीब बेसहारा जरूरतमंदों को भोजन देकर उनकी मदद करने का काम किया जा रहा है अक्सर देखा गया है कि यह संस्था लोगों के हित के लिए लगातार काम कर रही है वही देखा गया है कि कोविड-19 के बाद जब सरकार ने लॉक डाउन किया है उसके बाद से गरीब बेसहारा मजदूर जरूरतमंदों के घर जाकर लंच बॉक्स देकर मदद करने का काम कर रही हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार 1500 पैकेट लंच बॉक्स वितरण  हर रोज किया जा रहा। शाखा -बरौली जाटा ,जनपद-बाराबंकी में हर रोज लोगों के जन सहयोग से लंच बॉक्स बनकर लखनऊ की झुग्गी झोपड़ियों में बटने के लिए जाते हैं उदयभान सिंह (मंत्री) अघोर शोध एंव सेवा संस्थान एंव श्री सर्वेश्वरी-समूह क्रीं कुण्ड वाराणसी ने जानकारी देते हुए कहा कि यह कदम बाराबंकी लखनऊ ही नहीं पूरे भारत में किया जा रहा है उन्होंने कहा कि हमारी संस्था की शाखाएं सभी प्रदेश सभी जनपदों में है इसलिए जितने भी पदाधिकारी हैं उनको निर्देशित किया गया है कि वह अपने अपने जनपदों में लोगों की मदद करने का काम करें उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को हराने के लिए सभी लोग सरकार का साथ दें। ताकि कोरोना वाइरस जैसी महामारी को हराया जा सके इस कार्यक्रम में चन्द्रप्रकाश वर्मा, मनोज कुमार साहू, विजय कुमार विश्वकर्मा, दिनेश कुमार यादव, ओम प्रकाश साहू, शिवपाल कनौजिया, चन्द्रिका साहू, राम किशोर वर्मा, दिनेश चन्द्र शर्मा एडवोकेट, देशबन्धु वर्मा, जे बी सिंह, विनीत सिंह, राम सुरेश यादव, डॉ विनोद ने सहयोग देकर गरीब बेसहारा जरूरतमंदों की मदद करने का काम कर रहे हैं इसी क्रम में जानकारी देते हुए कहा कि जब तक कोरोना वायरस के चलते लॉक डाउन चलेगा तब तक ये संस्था लोगो को भोजन देने का काम करेगी।

सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी

 

 

Don`t copy text!