बाराबंकी। जैदपुर विघुत वितरण उपकेंद्र के एस डीओ के नेतृत्व में आज चेकिंग अभियान पुलिस बल के साथ किया गया। जहां बकायादारों के तमाम कनेक्शन काटने के साथ ओवर लोड चल रहे कई कनेक्शन धारकों पर भी कार्यवाही की गयी। दो लाख की बकाया वसूली की गयी।
बताते चलें कि लगातार जैदपुर में ओवरलोड के चलते हो रहे फाल्ट को देखते हुये बिजली विभाग जैदपुर के एसडी संदीप सिह के नेतृत्व में जेई शमसुल लका अंसारी व गठित टीम के साथ स्थानीय पुलिस बल कस्बे के मोहल्ला बडापूरा में चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस के साथ बिजली विभाग के लोगों को देख हडकम्प मंच गया। जिसमें 83 कनेक्शन की जांच की गयी और 22 लोगों के डिश कनेक्शन किये गये। दस ओवर लोड के साथ 4 लोगों के मीटर बाहर लगाकर कुल 2 लाख रूपए की वसूली भी की गयी।
इस अवसर पर एस आई हलीम बाबू एस आई अलोक कुमार जेई शमसुल लका वकार मेंहदी मो0 वसी,इरशाद सुरेन्द्र महाराज सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे।
इस अवसर पर एस डीओ संदीप सिंह ने बताया बकाया वसूली चेकिंग ओवर लोड को रोकने हेतु ये अभियान जारी रहेगा। उपभोक्ता समय पर बिल जमा करें चेकिंग के दौरान बाईपास या ओवर लोड पाये जाने पर कार्यवाही की जायेगी।
Related Posts