बाराबंकी। 25 जून देबीगंज असंद्रा तहसील रामसनेहीघाट क्षेत्र के देबीगंज चौराहे पर समाजसेवी पत्रकार विवेकानन्द शुक्ला के कार्यालय पर ऐप्जा संगठन की बैठक हुई। जिसमें पत्रकार हितों पर चर्चा हुई। जिसमें चीफ कोर्डिनेटर अनुराग सारथी ने शेर की तरह दहाड़ते हुए कहा कि पत्रकार किसी परिचय का मोहताज नहीं होता।उसकी लेखनी के आगे अच्छे-अच्छे घुटने टेक देते हैं। चाहे वह कितना बड़ा रंगबाज ही क्यों ना हो। पत्रकार समाज का आइना होता है वह बड़ी परिश्रम करके खबर को लिखकर समाज के सामने रखता है। सरकारें आती और जाती है लेकिन कोई पत्रकार हितों की आवाज उठाता है ऐसे में सभी लोग एकजुट होकर संगठन से जुड़े और निर्भीकतापूर्वक पत्रकारिकता करें अगर कोई भी आंच आप लोगों पर आयी तो सबसे पहले मैं उसे झेलूंगा उक्त विचार ब्यक्त किये।बैठक में मुख्य रूप से ऐप्जा संगठन पदाधिकारी राजेन्द्र कुमार त्रिवेदी पत्रकार विवेकानंद शुक्ला, विकास पाठक,प्रभाकर तिवारी, प्रमोद कुमार यादव,अमित गुप्ता, सहित काफी संख्या में लोगों की मौजूदगी रही।
Related Posts