ग्राम प्रधान ने कराया सैनिटाइजर का छिड़काव

सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी

बाराबंकी। कोरोना वायरस की महामारी को लेकर गाँव के प्रधान ने अपने साथियों के साथ मिलकर पुरे गाँव में साफ सफाई करवाई गई इसके अलावा सेनेटाईजर छिड़काव कराया गया। थाना कोठी क्षेत्र ग्राम पंचायत चिरैया के ग्राम प्रधान संतोष कुमार सिंह ने कोरोना से बचाव को लेकर अपने सहयोगी अखिलेश सिंह, अमित सिंह चैहान, महादेव यादव, विनोद कोटेदार, प्रमोद कोटेदार, दिनेश सिंह ठेकेदार, भुल्लन सिंह, रोहित सिंह, मौलाना मेराज अहमद, रामसहाय सिंह, सुरेंद्र सिंह, मासूक के साथ ग्राम पंचायत में सैनिटाइजर छिड़काव कर ग्राम पंचायत को कोरोना वायरस से मुक्त कराने का प्रयास किया है इसी दौरान ग्राम प्रधान ने कहा कि अपने ग्राम पंचायत में सैनिटाइजर का छिड़काव कराया है ताकि लोग कोरोना वाइरस का शिकार न हो सके। उन्होने बताया कि ये सब कार्य गाँव वालो के जन सहयोग से किया जा रहा है। प्रधान संतोष ने गाँववासियों से अपील की है की आप लोग लाँक डाउन का पालन करते हुए अपने घरों से बाहर ना निकले घरों में सोशल डिस्टेसिंग का भी पालन करें।

सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी

 

 

Don`t copy text!