केबिल में फाल्ट आने के कारण कस्बा शाहबपुर सहित ग्रामीण अंचल मे करीब 11 घंटे बिजली गुल रही

मसौली बाराबंकी। मंगलवार की देर रात्रि 440 केवी विद्युत लाइन केबिल में फाल्ट आने के कारण कस्बा शाहबपुर सहित ग्रामीण अंचल मे करीब 11 घंटे बिजली गुल रही इस दौरान उपभोक्ता गर्मी से बेहाल रहे।
लखनऊ अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित रामनगर तिराहा पर 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र पल्हरी फीडर रसौली से ग्राम शहावपुर को सप्लाई होती है। मंगलवार की रात्रि गांव में 440 केवी के विद्युत लाइन के केबिल में फाल्ट आ जाने से कस्बा शहावपुर की बिजली गुल हो गई थी। रात में उपभोक्ताओं की तमाम प्रयास करने के बाद भी जिम्मेदारों ने ध्यान नही दिया। सुबह बुधवार को केबिल बादलने के बाद बिजली सप्लाई शुरू हो सकी। भीषण गर्मी के चलते छोटे बड़े सभी लोग रात भर परेशान रहे और तो और उपभोक्ता एक एक बूंद पानी और मोबाइल चार्जिंग के लिए दर-दर भटकते रहे। कस्बा शहावपुर में करीब दस हजार की आबादी है। करीब 18 सौ उपभोक्ता की संख्या है। जिनको करीब 11 घण्टे के बाद बिजली सप्लाई शुरू हो गई।जे ई विशांत वर्मा ने बताया एल टी लाइन में खराबी आयी थी जिसको ठीक करा कर बिजली चालू कर दी गई है ।

Don`t copy text!