मेडिकल स्टोर संचालक ने चिकित्सक से की अभद्रता

बाराबंकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैदरगढ़ में तैनात चिकित्सक विश्वनाथ मद्धेशिया के साथ एक मेडिकल स्टोर संचालक ने अभद्रताकी। पुलिस के पहुंचने पर मामला शांत हुआ।

डा. मद्धेशिया ने बताया कि मेडिकल स्टोर संचालक का कहना है. कि उनके मेडिकल स्टोर से मरीजों को दवा खरीदने के लिए पर्चा लिखा जाए। ऐसा नहीं करने के कारण धमकी दी और अभद्रता की। उन्होंने यह भी बताया कि मंगलवार देर रात सीएचसी पर रायवरेली की रहने वाली सुनीता सिंह अपने पति मनीष सिंह को लेकर आई। उन्हें दिल में दर्द था।सीएचसी पर ही ईसीजी किया गया और दवाएं दी गई। इससे उनकी हालात में सुधार हुआ। मेडिकल स्टोर संचालक को जब यह बात पता चली तो उसने सीएचसी पर इसीजी जांच करने व दवाएं देने का विरोध किया।कहा कि मेडिकल स्टोर बंद हो जाएगा, डाक्टर को वह सीएचसी पर रहने नहीं देगा। डा. मद्वेशिया नेबताया कि पुलिस के न आने पर उनके साथ अनहोनी हो सकती थी।कारंवाई के लिए सीएचसी अधीक्षक ने सीएमओ को पत्र लिखेंगे और कारवाई करवाने में कोई कसर नहीं रखेंगे।

Don`t copy text!