गांव के प्रमुख मार्ग में भरा रहता है नाली का गंदा पानी, प्राथमिक विद्यालय के बच्चों में बीमारी फैलने की आशंका

हैदरगढ़/बाराबंकी मामला हैदरगढ़ विकास खंड के खरसतिया ग्राम पंचायत का है जहाँ पर गांव से आने जाने वाले प्रमुख आरसीसी मार्ग में सरकारी स्कूल के पास हमेशा नाली के गंदे पानी की वजह से जलभराव रहता है और लगभग 20 मीटर की रेंज में ये गंदा पानी फैलता रहता है, घर से नहा धोकर लोग बाहर जाने के लिये निकलते हैं और गंदे पानी की छीटे मुंह पर लिये बगैर गुजर नहीं सकते, काफी बार देखने को मिलता है कि इसमें लोगों के कपड़े तक गंदे हो जाते हैं और आये दिन लोगों को इस तरह के संकट से जूझना पड़ता है! पानी रूकने कि समस्या की असली जड़ नाली का पटा होना है, बद्री के घर के पास ही दबंगई के बर पर नाली को पाट लिया गया जिस वजह से ये समस्या ग्रामीणों के सामने उत्पन्न हुई! इसके साथ में ही सटा हुआ खरसतिया का प्राथमिक विद्यालय भी है जहाँ के बच्चे रोज इसी रास्ते से होकर गुजरते हैं और इस गंदे जलभराव की वजह से किसी भी भीषण बीमारी का शिकार बच्चे हो सकते हैं, इस मामले को लेकर पूर्व में काफी बार पुलिस में और तहसील में शिकायत भी हुई है लेकिन मामला जैसे का तैसे पिछले कई सालों से बना हुआ है, इस संबंध में जब प्रधान प्रतिनिधि खरसतिया बृजेश यादव से बात हुई तो उनका कहना था कि हमने कोशिश की लेकिन नाली के आगे जिसकी जमीन है वो नाली खोलने को राजी नहीं है, और हमने ये भी कहा कि इसमें ढोला डाल दिया जाये जिससे पानी थोड़ी ही दूर पर स्थित तालाब तक पहुँच जाय तो भी बात नहीं बनी! अब देखना है कि इस मामले में प्रशासनिक अधिकारियों की नजर पड़ती है या फिर ऐसे ही नजरंदाज कर दिया जायेगा और स्कूली बच्चों और ग्रामीणों के साथ खिलवाड़ होता रहेगा!

Don`t copy text!