पुलिस ने अवैध शराब कारोबोरियों के खिलाफ चलाया अभियान 150 लीटर शराब के साथ 9 गिरफ्तार

नितेश मिश्रा एसएम न्यूज़24टाइम्स प्रभारी मंडल फैजाबाद उत्तर प्रदेश

बाराबंकी। पुलिस अधीक्षक डा. अरविन्द चतुर्वेदी के आदेश पर जनपद के सभी थाने के पुलिस ने अवेध शराब के खिलाफ चलाये गये अभियान मे 9 अभियुक्तो के पास से 150 लीटर कच्ची शराब बरामद की है इसके अलावा भारी मात्रा मे लहन को नष्ट किया है। राम नगर थाना क्षेत्र मे पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जीतू निषाद, पिंटू उर्फ अवधेश को ग्राम चैनपुरवा मजरे कजियापुर के पास से कच्ची शराब बनाते समय धरदबौचा पुलिस 200 लीटर लहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया है । इसी थाने के ग्राम डिपो मजरे बड़नपुर मे भोला, राधेश्याम, शिवप्रसाद के पास से 50 लीटर अवेध शराब बरामद की है । वहीं थाना कुर्सी के ग्राम बेहड़पूर्वा मे भी 50 लीटर अवेध कच्ची शराब के साथ रितिक कजड, झूमनु कंजड, के पास से शराब बनाने उपकरण बरामद किया है। थाना टिकेटनगर मे 20 लीटर कच्ची शराब के साथ नन्हकू पुत्र केसई निवासी ग्राम पसारा के निकट पकड़ा है। थाना सूबेहा मे थाना प्रभारी के नेतृत्व मे पुलिस टीम ने ग्राम विसनेंन के पास सुबह करीब दस बजे छापा मारा जहाँ पर पुलिस ने राजेश को शराब बनाते रंगे हाथ 10 लीटर कच्ची शराब पकड़ा। पुलिस ने इन सभी आरौपियो के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कानूनी कार्यवाही करते हुए जेल रवाना कर दिया है।

Don`t copy text!