अमरीका के किस जनरल को ईरान से बहुत डरना चाहिए? क्यों?  बताया न्यूयार्क टाइम्ज़ ने…

समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ

न्यूयार्क टाइम्ज़ ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि ईरान अमरीका के कौन से जनरलों से जनरल क़ासिम सुलैमानी का बदला लेगा?
न्यूयार्क टाइम्ज़ ने अपनी एक रिपोर्ट में अमरीकी सेना और सुरक्षा अधिकारियों के हवाले से बताया है कि ऐसे हालात में कि जब जनरल क़ासिम सुलैमानी के ताक़तवर उत्तराधिकारी इराक़ की यात्रा और इस देश में शिया सशस्त्र संगठनों से संपर्क जारी रखे है। सेन्टकॉम के प्रमुख  जनरल केन्थ मैकेन्ज़ी का दावा है कि ईरानियों के लिए प्रभावी फैसला करना मुश्किल हो गया और कभी कभी उनके लिए अपने समर्थक गुटों पर काबू पाना कठिन हो जाता है।
न्यूयार्क टाइम्ज़ ने इसी प्रकार अपनी रिपोर्ट में ईरान के जनरल क़ासिम सुलैमानी की हत्या का बदला लेने पर चर्चा करते हुए उन लोगों का उल्लेख किया है जिन्हें ईरान निशाना बना सकता है।
इस आधार पर न्यूयार्क टाइम्ज़ ने उन लोगों के हवाले से जिनकी अमरीका की बेहद गोपनीय सूचनाओं तक पहुंच है, बताया है कि जनरल क़ासिम सुलैमानी का बदला लेने के लिए जनरल मैक केन्ज़ी ईरान की हिट लिस्ट में सब से ऊपर है। जब अमरीका ने ईरान के आईआरजीसी को ब्लैक लिस्ट में शामिल किया तो ईरान ने सेन्टकॉम को आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया। सेन्टकॉम इलाक़े में तैनात अमरीकी सेना का नाम है।
अमरीका की खुफिया एजेन्सी के कुछ अधिकारियों का कहना है कि ईरान को पता है कि बेहद कड़ी सुरक्षा में रहने वाले जनरल मैक केन्ज़ी पर हमला करना बेहद मुश्किल होगा। इसी लिए आईआरजीसी ने कई अन्य अमरीकी अधिकारियों को भी हिट लिस्ट में रखा है। न्यूयार्क टाइम्ज़ के अनुसार अमरीका के सैन्य अताशी व रक्षा अधिकारी बल्कि अमरीका के राष्ट्रीय विकास एजेन्सी के अधिकारी भी ईरान के निशाने पर आ सकते हैं। (Q.A.) साभार, स्पूतनिक न्यूज़ एजेन्सी। पार्स टूडे का सहमत होना आवश्यक  नहीं।

Don`t copy text!