अब गर्मी में गश खाकर नहीं गिरेंगे ट्रैफिक संभालने वाले जवान, मिला खास हेलमेट

चिलचिलाती गर्मी में चौराहों पर तैनात ड्यूटी करते यातायात पुलिस के जवान अब अचानक गश खाकर नहीं गिरेंगे। उनके सिर पर वातानुकूलित (एसी) हेलमेट होगा जो उन्हें लगातार गर्मी से बचाता रहेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पांच कालिदास मार्ग स्थित सरकारी आवास पर कानपुर के यातायात पुलिस के जवान को यह हेलमेट पहनाकर इसकी शुरुआत की। पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर कानपुर यातायात पुलिस के सिपाहियों को ऐसे 32 हेलमेट वितरित किए गए हैं। यह हेलमेट सिर को ठंडक देने के साथ ही हवा भी देगा। मुख्यमंत्री योगी ने कानपुर के यातायात सिपाही सुगौरव तिवारी को अपने हाथ से हेलमेट पहनाया। कहा, जवान चौराहे पर खड़े होकर यातायात व्यवस्था को सुचारु रूप से संचालित करते है। कई बार ऐसा करते-करते जवान बेहोश हो जाते हैं या कोई अप्रिय घटना हो जाती है। यह एसी हेलमेट कुछ हद तक मदद करने में सहभागी बनेगा। दरअसल, पिछले दिनों प्रयोग के तौर पर कानपुर शहर के दो चौराहों टाटमिल और विजय नगर में ट्रैफिक ड्यूटी करने वाले सिपाहियों को एसी हेलमेट दिए गए थे।

Don`t copy text!