नीट-यूजी परीक्षा में हुई धांधली के विरोध में कांग्रेसियों ने केंडल मार्च निकाला

मुकीम अहमद अंसारी

बदायूँ। नीट-यूजी परीक्षा में हुई धांधली के विरोध में कांग्रेस जिला अध्यक्ष ओमकार सिंह व शहर अध्यक्ष असरार अहमद के सयुक्त नेतृत्व में परशुराम चौक स्थित कांग्रेस कार्यालय से कांग्रेसियों ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया व कैंडिल मार्च निकालकर रामलीला स्थित गांधी प्रतिमा पर समापन कर अपना आक्रोश व्यक्त किया मुख्यवक्ता के रूप में प्रदेश सचिव जितेंद कश्यप मौजूद रहे कांग्रेस जिला अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों की वजह से युवाओं का भविष्य आज अधर में हैl इस अवसर पर प्रदेश सचिव जितेंद्र कश्यप ने कहा पेपर लीक मामले में मास्टर माइंड सिकंदर सहित 13 लोगो को जेल में बंद कर दिया गया है, सीबीआई की जांच लगातार चल रही है तो शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान नीट-यूजी परिक्षा निरस्त क्यों नहीं कर रहे है, कहीं सरकार में बैठे लोगों का हाथ तो नहीं है शहर अध्यक्ष असरार अहमद ने शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान से नैतिकता के आधार पर स्तीफा मांगा और कहा कि युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले अपराधियों के खिलाफ एफटीसी कोर्ट में मुकद्दमा चलाकर कड़ी से कड़ी सजा दी जाए l केंडल मार्च के उपरांत कांग्रेसियों ने जिला कार्यालय पर पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव की जयंती पर उनके चित्र पर मालार्पण कर पुष्पर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की जिला उपाध्यक्ष सुरेश राठौर ने भी विचार व्यक्त किये इस अवसर पर संचालन जिलाउपाध्यक्ष विरेश तोमर ने किया मुख्य रूप से गौरव सिंह राठौर, इखलाश हुसेन, रफत अली, सोनपाल सिंह, हरीश कश्यप, शेर खान, राजू, फरीद, आकिल, मुनेंद्र कन्नौजिया, जमशेद तुर्क, सूरजपाल सोलंकी, नेत्रपाल, बख्तियार, श्याम सिंह, सराफत, शफी अहमद आदि कांग्रेसजन मौजूद रहे।

रिपोर्ट- मुकीम अहमद अंसारी

Don`t copy text!