इस्राईल ने फिर की लेबनान की जासूसी, लेबनान की वायु सीमा में फिर दाख़िल हुआ इस्राईली विमान

समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ

इस्राईली विमान ने एक बार फिर लेबनान की वायु सीमा का उल्लंघन किया।लेबनानी न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक़, इस्राईली जासूसी विमान ने सोमवार को लेबनान की वायु सीमा का उल्लंघन करते हुए बैरूत शहर के ज़ाहिया इलाक़े के ऊपर उड़ान भरी जहां हिज़्बुल्लाह के ठिकाने हैं।
यह पहली बार नहीं हैं जब इस्राईली विमान ने लेबनान की वायु सीमा का उल्लंघन किया है।संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रस्ताव नंबर 1701 में, जो 2006 में लेबनान पर इस्राईल द्वारा थोपी गयी 33 दिवसीय जंग के अंत में पारित हुआ था, इस्राईल को लेबनान के ख़िलाफ़ दुश्मनी भरी कार्यवाही से रोका गया है, लेकिन इस्राईली शासन इस प्रस्ताव की अनदेखी करते हुए लेबनान की हवाई, समुद्री और ज़मीनी सीमा का उल्लंघन करता है।
लेबनान सरकार इस्राईल के ख़िलाफ़ संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद और अंतर्राष्ट्रीय हल्क़ों में बारंबार शिकायत करके, इस्राईली शासन की अवैध व आक्रमक गतिविधियों के रुकने की मांग कर चुकी है। (

Don`t copy text!