विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का हुआ शुभारंभ

बाराबंकी। बुधवार को हैदरगढ़ में ब्लॉक स्तर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैदरगढ़ में संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत की गयी! ये कार्यक्रम 1 जुलाई से 31 जुलाई तक बड़े स्तर पर चलाया जायेगा! 11 जुलाई से घर घर दस्तक कार्यक्रम के तहत इसका लाभ घर घर तक पहुंचाया जायेगा! कार्यक्रम का शुभारंभ सीएचसी अधीक्षक हैदरगढ़ डाक्टर सौरभ शुक्ला के नेतृत्व में हुआ, इस मौके पर हैदरगढ़ भाजपा मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह मुन्नू, भाजपा नेता वेद बाजपेयी, बीपीएम मनीष श्रीवास्तव, डा. विश्वनाथ मध्येशिया, डाक्टर अंबरीश मिश्रा, यूनिसेफ प्रतिनिधि पूजा सिंह समेत समस्त स्टाफ मौजूद रहा!
ये कार्यक्रम पंचायती राज विभाग, नगर निकाय, शिक्षा विभाग इत्यादि विभागों के सहयोग से चलेगा!आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र त्रिवेदीगंज पर भी संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरूआत की गई जिसमें डाo प्रणव एच ई ओ, राघवेन्द्र और अस्पताल के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे!

Don`t copy text!