बेची गई भूमि आठ साल बाद जबरन वापस लेने की कोशिश….

मसौली बाराबंकी । बेची गई भूमि आठ साल बाद जबरन वापस लेने की कोशिश का मामला तूल पकड़ रहा है । मामला दो समुदायों के बीच का होने के कारण प्रशासन तत्परता से प्रकरण की जांच कर रहा है ।
ज्ञात हो कि गत आठ वर्ष पूर्व थाना मसौली अन्तर्गत ग्राम रहरामऊ निवासी अम्बर लाल ने गांव के मोहम्मद रफीक से उसकी छह सौ वर्ग फुट जमीन जिस पर एक कमरा बना था दो लाख साठ हजार रूपए मे खरीदी थी । मोहम्मद रफीक को सऊदी जाने के लिए पैसों की जरूरत थी । मोहम्मद रफीक ने गवाहों के समक्ष दो लाख साठ हजार रूपए प्राप्त करके कचहरी जाकर अम्बर लाल को स्टाम्प पर विक्रय पत्र लिखकर दे दिया । खरीदी गई उक्त भूमि पर अम्बर लाल ने पक्के मकान का निर्माण कराया तथा उसमे परिवार सहित रहने लगे । अब आठ साल बाद विक्रेता मोहम्मद रफीक सऊदी से फोन कर रहा है कि उसका मकान खाली कर दो नही तो वापस आऊगा तो जान से मरवा दूंगा।
पीड़ित अम्बर लाल के पुत्र अमरजीत ने प्रदेश के मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी को प्रार्थनापत्र प्रेषित कर न्याय की गुहार लगाई है ।

Don`t copy text!