आधार कार्ड बनवाने को लेकर हो रही जनता परेशान

बाराबंकी। आधार कार्ड बनवाने को लेकर हो रही तमाम असुधाओं लेकर क्षेत्र की जनता कई वर्षों से परेशान है। ये बात किसी से छुपी नहीं है फिर भी जिम्मेदार मौन है।
मामला जिले की एक बड़ी आबादी से शुमार नगर पंचायत जैदपुर का है। जहां कई वर्षों से रूक रूक डाक घर में प्रति दिन मात्र 20 आधार बनाने के टोकेन ही मिलते हैं।जिसकी लिये हर मौसम में सुबह पांच बजे से आकर क्षेत्र की जनता को लाइन लगाना पड़ता है। फिर भी कभी आपरेटर समय पर नहीं आती तो कभी नेटवर्क की समस्याओं के चलते लोगों को वापस होने पर लोग बाराबंकी सहित दर-दर की ठोकर खाने पर मजबूर दलालों की दलाली का शिकार हो रहे हैं। जिससे बच्चों के दखिले व महिलाओं सहित बुजुर्ग भी सरकारी तमाम योजनाओं से वंचित रह जाते है। सूत्रों के अनुसार जैदपुर डाक घर में संसोधन आधार अपडेट के लिये भी टोकेन लेना अनिवार्य होने से आये दीन बहस होना कोई नयी बात नहीं। सूत्रों ने आधार आपरेटर सुबह देर में आने के साथ तीन बजे वापस जाने से लोगों में आक्रोश दिखाई दे रहा है । इतनी बडी आबादी में मात्र एक आधार सेंटर लोगों के लिये बड़ी मुसीबत का सबब बना है। फिर जिम्मेदार लोग बेपरवाह है।

Don`t copy text!