जनसहभागिता के साथ वन महोत्सव को बनाएं सफल

मुकीम अहमद अंसारी

बदायूँ : जिलाधिकारी मनोज कुमार ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेई सभागार में 01 से 07 जुलाई तक मनाए जाने वाले वन महोत्सव के कार्यां के सम्बंध में आहूत जिला स्तरीय समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि वन महोत्सव को जनसहभागिता के साथ योजना बनाकर सफल बनाया जाए। उन्होंने वृक्षारोपण अभियान की भी समीक्षा की।

जिलाधिकारी ने कहा कि हर गौशाला व हर अमृत सरोवर पर वृक्षारोपण कराया जाए। उन्होंने बताया कि जनपद में विभिन्न स्थानों पर बड़े पैच को चिन्हित कर वहां वृहद वृक्षारोपण कराया जाएगा। वृक्षारोपण के बाद जिओ ट्रैकिंग भी कराई जाएगी।
मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने बताया की मंडलीय स्तर पर प्राप्त निर्देशों के क्रम में वृक्षारोपण अभियान के दौरान मिशन छाया, एक मार्ग एक प्रजाति आदि पर भी कार्य कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि वन विभाग के पास वृक्षारोपण के लिए 75 लाख पौधे मौजूद हैं।
इस अवसर पर वन विभाग के अधिकारियों के अतिरिक्त अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट- मुकीम अहमद अंसारी

Don`t copy text!