आगामी मुहर्रम त्योहार व तीन नए कानूनो की जानकारी को लेकर हुई पुलिस चौकी पर बैठक।

इन्द्रराज राजपूत

सिद्धौर् बाराबंकी। श्री सिद्धेश्वर महादेव की पावन भूमि सिद्धौर पुलिस चौकी परिसर में आयोजित गोष्ठी में भारतीय संसद में पारित तीन नए कानून की विस्तृत जानकारी दी गई। आपको बता दें कि पुलिस क्षेत्राधिकारी रामसनेहीघाट जटाशंकर मिश्र की अध्यक्षता एवं असन्द्रा थाना अध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह सहित चौकी इंचार्ज नीरज कुमार के संयोजन में संसद में तीन नए कानून के बारे में जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी ने बताया कि नए कानून में एफआईआर दर्ज करने से लेकर फैसला सुनाने तक की समय सीमा तय कर दी गई है, साथ ही आधुनिक तकनीक का भरपूर इस्तेमाल और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों को कानून का हिस्सा बनाया गया है। जिससे मुकदमो के जल्द निपटारे का रास्ता साफ होगा। वही थाना प्रभारी असन्द्रा द्वारा कहा गया है कि मोहर्रम का त्यौहार परंपरागत तरीके से पूर्व की भांति ही मनाएं पुराने रास्ते पर ही मोहर्रम का जुलूस निकाला जाएगा, साथ ही रास्ते की साफ सफाई व बिजली की तारों को समय से पहले सही कर लिए जाए साथ ही सभी को आगाह किया जाता है कि कोई भी नई परंपरा नहीं डाली जाएगी।उक्त श्रावण मास में श्री सिद्धेश्वर मंदिर में जलाभिषेक व कावड़ यात्रा को लेकर मंदिर कमेटी से भी चर्चा की गई। इस बैठक के दौरान मौके पर राजस्व निरीक्षक हरिशंकर वर्मा, विद्युत विभाग जेई अजय यादव, नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि लल्लू रावत, प्रधान सत्यनाम सिंह वर्मा गुड्डू, डॉ राजेंद्र वर्मा, तेज बक्स सिंह, बाबा अनिल पुरी, हाकिम अली बादशाह, रज्मी मियां बाबा जमात, मो अतहर, मो दिलशाद सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Don`t copy text!