बंकी मिल्क एग्रो प्रोडयूसर कम्पनी लिमिटेड बाराबंकी के कार्यालय सद्दीपुर रोड जहाँगीराबाद में नाबार्ड की ट्रेनी डी0डी0एम0 के 35 व्यक्ति के समूहों अलग-अगल प्रदेशों से उपस्थित हुये।

बाराबंकी। बंकी मिल्क एग्रो प्रोडयूसर कम्पनी लिमिटेड बाराबंकी के कार्यालय सद्दीपुर रोड जहाँगीराबाद में नाबार्ड की ट्रेनी डी0डी0एम0 के 35 व्यक्ति के समूहों अलग-अगल प्रदेशों से उपस्थित हुये। बैंक इन्सट्ीयूट रूलर डेवलेपमेन्ट (बर्ड) के समायोजन में बंकी मिल्क कम्पनी के साथ भारत सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट एफ0पी0ओ0 की गतिविधियों एवं कार्यशैली को समझा। जिसमें कम्पनी के डायेरक्टर फरहान अहमद ने कम्पनी द्वारा निर्मित गार्डेन स्पेशल खाद के बारे में विस्तृत जानकारी लोगों के साथ साझा की। साथ ही दिनेश वर्मा कम्पनी डायरेक्ट द्वारा एफ0पी0ओ0 गठन के बारे में अपने विचार विमर्श किये। मंच को साझा करते हुए कम्पनी के सी0ई0ओ0 इरफान अली ने कम्पनी के वित्तीय स्थिति पर लोगों से चर्चा की। इस मौके पर नाबार्ड डी0डी0डी0एम0 श्रीमती श्वेता, बर्ड के डी0जी0 मैथू व 35 ट्रेनी डी0डी0एम0 व निदेशक घनश्याम जी मुखिया मनोज वर्मा, दिलीप यादव, रामसुचित, विजय यादव नानिकपुरा, रामऔतार गढ़ी, राजेश यादव आदि लोग उपस्थित रहे।  बैंक इन्सट्ीयूट रूलर डेवलेपमेन्ट (बर्ड) के समायोजन में बंकी मिल्क कम्पनी के साथ भारत सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट एफ0पी0ओ0 की गतिविधियों एवं कार्यशैली को समझा। जिसमें कम्पनी के डायेरक्टर फरहान अहमद ने कम्पनी द्वारा निर्मित गार्डेन स्पेशल खाद के बारे में विस्तृत जानकारी लोगों के साथ साझा की। साथ ही दिनेश वर्मा कम्पनी डायरेक्ट द्वारा एफ0पी0ओ0 गठन के बारे में अपने विचार विमर्श किये। मंच को साझा करते हुए कम्पनी के सी0ई0ओ0 इरफान अली ने कम्पनी के वित्तीय स्थिति पर लोगों से चर्चा की। इस मौके पर नाबार्ड डी0डी0डी0एम0 श्रीमती श्वेता, बर्ड के डी0जी0 मैथू व 35 ट्रेनी डी0डी0एम0 व निदेशक घनश्याम जी मुखिया मनोज वर्मा, दिलीप यादव, रामसुचित, विजय यादव नानिकपुरा, रामऔतार गढ़ी, राजेश यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

Don`t copy text!