हैदरगढ़ बाराबंकी। नगर के मुख्य चैराहे पर स्थित डाक बंगला में शुक्रवार को आल इंडिया प्रेस जर्नालिस्ट एसोसिएशन तहसील अध्यक्ष नृपेन्द्र तिवारी की अध्यक्षता में शोकसभा का आयोजन किया जिसमें तहसील स्तरीय पत्रकार पदाधिकारी और सदस्यो ने हिस्सा लिया साथ ही दो मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा के लिए प्रार्थना किया। पत्रकार अजय चैधरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद आयोजित शोकसभा में ब्लाक अध्यक्ष रामकरन सिंह ने कहा कि पत्रकार अजय चैधरी इतना कायर नही था कि वह अपने हाथो मौत को गले लगा ले। वह चैथा स्तम्भ था और यह स्तम्भ इतना कमजोर नही हो सकता इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। वही सभा में मौजूद तहसील उपाध्यक्ष पवन मिश्रा ने कहा कि आज के दौर में पत्रकारिता करना इतना आसान नही है हर तरफ खतरा बना हुआ है, यदि किसी पत्रकार पर कोई विपदा आती है तो प्रशासन कार्यवाही करने की बजाए उसकी खिल्ली उडाने का कार्य करता है। पत्रकार संगठित नही है इसी का फायदा उठाया जा रहा है, यदि पत्रकार संगठित हो जाए तो निश्चित ही आने वाले समय में पत्रकारो पर हमला और फर्जी प्रार्थना पत्र बंद हो जाए श्री मिश्रा ने अजय चैधरी की मौत की निष्पक्ष जांच कराए जाने की बात कही है। वही पत्रकार ओम प्रकाश श्रीवास्तव ने शोक प्रकट करते हुए कहा कि हम सभी पत्रकारो को अब सतर्क रहने की आवश्कता है। सभी पत्रकार रात में कवरेज करने कदापि ना निकले यदि आवश्यक है तो अपने अन्य पत्रकार साथियो को सूचित करे। वही पत्रकार अमन शर्मा ने कहा कि टिकैतनगर के सोनिकपुर निवासी पत्रकार अजय चैधरी की संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला हैै हम सभी साथियो को पीएम रिपोर्ट आने का इंतजार है प्रशासन का सहयोग मिल रहा है हमे उम्मीद है कि प्रशासन का सहयोग अवश्य मिलेगा यदि हमारे साथी के साथ किसी ने अप्रिय घटना का अंजाम दिया है तो निश्चित ही उसे सजा मिलनी चाहिए। कार्यक्रम के अंत में तहसील अध्यक्ष नृपेन्द्र तिवारी ने संबोधित करते हुए कहा कि अजय चैधरी की मौत रहस्यमयी है पत्रकार कायर नही हो सकते फिलहाल हम सबको पीएम रिपोर्ट का इंतजार है। श्री तिवारी ने साथी पत्रकारो को एलर्ट करते हुए कहा कि कोई साथी बिना परिवारिक जनो को बिना बताए रात्रि में कवरेज करने ना जाए क्षेत्र में कोई घटना होती है तो प्रयास करे अपने अन्य साथियों को साथ ले मोबाइल फोन का लोकेशन हमेशा आॅन रखे। उन्होने अजय चैधरी की मौत पर गहरा शोक प्रकट करते सभी साथियो के साथ खड़े होकर दो मिनट का मौन रखा तत्पश्चात सभा का समापन कर दिय। इस मौके पर मुख्य रूप से अमन शर्मा अस्तित्व प्रताप सिंह, अनिल पाठक, राहुल साहू, अमित शर्मा अनंत सिंह, संतोष सिंह, सदस्य मंशाराम वर्मा, ओमप्रकाश श्रीवास्तव शिव ओम अवस्थी रामकरण सिंह सहित कई पत्रकार मौजूद रहे।
Related Posts