वन महोत्सव के उपलक्ष्य में हैदरगढ़ रेंज के श्री बैजनाथ इंटर कॉलेज में हुआ पौधा रोपित कार्यक्रम

क्षेत्रीय वनाधिकारी ने छात्र,छात्राओं व स्वयसेवियों के साथ ही जनमानस को गोष्ठी के माध्यम से किया वृक्षारोपण के लिए जागरूक

हैदरगढ़/बाराबंकी प्रदेश में वन महोत्सव कार्यक्रम त्यौहार की तरह मनाया जा रहा है,कही वृक्षों की बारात निकाली जा रही है तो कही गोष्ठी के माध्यम से जल,जंगल सुरक्षित/संरक्षित करने के लिए जनमानस को जागरुक किया जा रहा है,हैदरगढ़ रेंज अंतर्गत श्री बैजनाथ इंटर कॉलेज मंगलपुर में विद्यालय प्रबंधक श्री बालकराम वर्मा एव हैदरगढ़ वन क्षेत्र अधिकारी राकेश तिवारी के द्वारा आज दिनांक 06/06/2024 को वन महोत्सव मनाया गया,वन महोत्सव के महत्व को जनमानस तक पहुंचाने व उन्हें धरती को हराभरा बनाने में सर्वश्रेठ योगदान के लिए प्रेरित किया गया,हैदरगढ़ रेंज के क्षेत्रीय वनाधिकारी श्री राकेश कुमार तिवारी ने बताया की वन महोत्सव महाअभियान के रूप में मनाया जा रहा है,प्रदेश की जितनी जनसंख्या है धरती पर उतना ही वृक्ष रोपित किए जाएगें,प्रत्येक व्यक्ति को चाहिए एक वृक्ष अवश्य लगाए और उसकी देखभाल करें,वृक्ष हमारे जीवन व जलवायु नियंत्रित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है,वनाधिकारी ने बताया की गोष्ठी व वृक्ष भंडारा कार्यक्रम के पश्चात गणमान्य व छात्र,छात्राओं को पौधे दान किये गए,उक्त अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य व विद्यालय के अध्यापक,प्रबंधक बालकराम वर्मा कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर भास्कर प्रताप सिंह वनक्षेत्राधिकारी आर के तिवारी क्षेत्रीय वनदरोगा श्री उमेश कुमार कनौजिया उपक्षेत्रीय वन अधिकारी श्री अभय कुमार गौतम वन दरोगा सुमित कुमार यादव ,वनरक्षक शैलेंद्र कुमार सिंह वनरक्षक राम विलास सिंह श्री सुंदर पाल श्री सर्वेश कुमार यादव श्री राहुल कुमार सहित सैकड़ों विद्यार्थी इस मौके पर उपस्थित रहे इसी क्रम में विद्यालय प्रांगण में नीम के 15 पौधे रोपित किए गए पौध बारात के उपरांत समस्त स्कूली बच्चों को निः शुल्क एक एक पौधा वितरित किया गया एवम उसके संबंध में पौधो के रख रखाव संरक्षित रखने के महत्व के संबंध में क्षेत्रीय वनअधिकारी हैदरगढ़ राकेश तिवारी द्वारा लोगो को जानकारी उपलब्ध कराई गई इस मौके पर विद्यालय का स्टॉप वा वन विभाग के समस्त कर्मचारी मौजूद रहें।

Don`t copy text!