संपूर्ण समाधान दिवस में डूडा विभाग के कर्मचारी पर लगाए धन उगाई के आरोप।

रिपोर्ट- मुकीम अहमद अंसारी

सहसवान। अब्दुल मन्नान सभासद वार्ड नंबर 8 मोहल्ला काजी ने संपूर्ण समाधान दिवस सहसवान में लिखित शिकायत्री पत्र देकर अधिकारियों को अवगत कराया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर बड़े पैमाने पर धन उगाई की जा रही है जिससे नगर क्षेत्र के दलाल एवं डूडा विभाग का कर्मचारी अभिषेक शामिल है सहसवान की जनता को गुमराह करके नए आवेदक के नाम पर आवेदन फाइल के साथ 3000 से ₹5000 तक की धन उगाई की जा रही है जबकि अभी तक डूडा विभाग में कोई नए आवेदन का आदेश नहीं आया है उक्त लोगों द्वारा गरीब जनता से वसूली गई रकम अभिषेक तथा दलाल आपस में बांट लेते हैं तथा आवेदक फाइल अभिषेक अपने साथ ले जाकर अपने पास रख लेता है नगर क्षेत्र से अब तक उक्त लोगों से लगभग 500 फाइल पर 15 से 20 लख रुपए इकट्ठा करके आपस में बाट चुके हैं जो की एक जांच का विषय है सभासद ने निष्पक्ष जांच करने के लिए शिकायती पत्र संपूर्ण समाधान दिवस में अधिकारियों को सौप है।

रिपोर्ट- मुकीम अहमद अंसारी

Don`t copy text!