बाराबंकी। निषाद राज बोट योजना के तहत मत्स्य पालन व्यवसाय से जुड़े व्यक्तियों एवं जन सामान्य के लोगो को 40 प्रतिशत के अनुदान पर मिलेगी बोट जिसके लिए आवेदन प्रकिया शुरु हो गयी है।
अयोध्या मंडल के उपनिदेशक मत्स्य राजेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि नौकायन में लगे हुए मछुआ समुदाय के व्यक्ति तथा 0.400 हेक्टेयर क्षेत्रफल के निजी मत्स्य पालक तथा तालाब पट्टा धारक इस योजना के पात्र होंगे योजना अंतर्गत रू 0.737 लाख की अधिकतम सीमा की वुडन फिशिंग बोट अथवा फाइबर रेनफ़ोर्सड प्लास्टिक बोट, लाइफ जैकेट, जाल, आइस बॉक्स आज पर 40% अनुदान मत्स्य विभाग द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा आवेदन प्रक्रिया 1 जुलाई से खोल दी गई है 21 जुलाई तक इच्छुक व्यक्ति विभागीय वेबसाइट http://fisheries.up.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया उसमें लगने वाले अभिलेख विभागीय पोर्टल की वेबसाइट पर देखे जा सकते हैं अथवा क्षेत्रीय मत्स्य प्रभारी एवं जिला मुख्यालय मत्स्य पालक विकास अभिकरण सत्य प्रेमी नगर बाराबंकी स्थित मत्स्य विभाग कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।
Related Posts