जैदपुर के सभी कोटे की दुकानों पर राशन कार्ड धारकों के केवाईसी करने का कार्य कोटेदारों द्वारा युद्ध अस्तर पर जारी……..

बाराबंकी। शासन के आदेशानुसार जैदपुर के सभी कोटे की दुकानों पर राशन कार्ड धारकों के केवाईसी करने का कार्य कोटेदारों द्वारा युद्ध अस्तर पर जारी है। जहां आज भी भारी तादाद में कार्ड धारकों को बुलाकर केवाईसी करने का काम किया गया।
बताते चले कि सरकार द्वारा हर कार्ड धारकों को हर माह मुफ़्त राशन देने का सराहनीय कार्य से गरीबों की जीवका के लिये एक बड़ा योगदान साबित हो रहा है। वहीं शासन के आदेशानुसार कार्ड धारकों को किसी प्रकार की समस्या न हो इस लिये कस्बे कोटेदार खुर्शीद आलम मो0 इसराईल कुरैशी जुबेदा बानों सुधीर कुमार जायसवाल मो0 शमीम मो0 सलीम मो0 अतीक आफताब कुरैशी की दुकानों पर केवाईसी करने का काम युद्धस्तर स्तर पर जारी है। जहां आज भी भारी तादाद में कार्ड धारकों की केवाईसी की गयी है।
इस संबंध में हरख विकास खण्ड के सप्लाई स्पेक्टर मो0 इमरान से बात की गयी तो बताया कि एक बार राशन कार्ड पर जितने भी नाम अंकित हैं। सबको कोटे की दुकानों पर जाकर अंगूठा लगाना होगा। इससे जो लोग मृतक हैं।उनके नाम अपने के साथ जिन बहन बेटियों की शादी हो गयी है। उनका नाम राशन कार्ड से कट जायेगा। नया राशन कार्ड बनने तथा अपने क्षेत्र के बने राशन कार्ड में नाम अंकित होने की सुविधा मिल जायेगी। आगे स्पेक्टर मो0 इमरान ने लोगों से अपील करते हुए कहा सभी लोग जल्द से जल्द परीवार के हर एक सदस्य को कोटेदार की दुकान पर ले जाकर केवाईसी कराने की कोशिश करें। किसी प्रकार की असुविधा होने पर हम हर समय लोगों की सेवा के लिये तैयार रहते हैं।

Don`t copy text!