बिल्सी तहसील के गाँव नैथूआ में गरीब मजदूर झोपड़ीनुमा कच्चे घर मे रहने को मजबूर

मुकीम अहमद अंसारी

बदायूं जनपद के तहसील बिल्सी क्षेत्र के ग्राम नेथुआ में भूरे अब्बासी सुपुत्र अल्लाह बक्स 40

निवासी नैथूआ विकासखंड सहसवान में पिछले कई बर्षों से कच्चे घर मे रहने को मजबूर है
जबकि राज्य और केन्द्र सरकारें गरीबों और बेसहारा लोगों को पक्के आवास की योजनाएं चला रहीं है
लेकिन ग्रामीण इलाकों में इसका लाभ गरीबो को नहीं मिल रहा है.
भूरे के पास एक ही कमरे का कच्चा झोपड़ी नुमा घर है जिसमें स्वयं और उनकी बकरियां भी इसी कच्चे घर मे रहते हैं
इस बरसात के दिनों में कच्ची दीवारें गिरने का खतरा बना रहता है
उक्त ब्यक्ति ने कई बार इसकी शिकायत प्रधान और अन्य लोगों से भी की है
लेकिन परिणाम शून्य रहा है।

रिपोर्ट- मुकीम अहमद अंसारी

Don`t copy text!