बाराबंकी। समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान में अग्रणी रोटरी क्लब ऑफ बाराबंकी की पूरे जिले में अपनी एक अलग ही विशिष्ट पहचान है। वहीं सभी सदस्यगण सेवा कार्य में समर्पित भी रहते हैं। क्लब के सदस्यगण हर वर्ष कार्यकाल पूरे होने के बाद नयी कार्यकारिणी का गठन करते हैं। रविवार की नई कार्यकारिणी का शपथग्रहण समारोह नेशनल हाइवे पर स्थित एक होटल मे सम्पन्न हुआ।
रविवार को आयोजित शपथग्रहण समारोह मे पीडीजी शैलेन्द्र जैन ने नवनियुक्त रोटरी क्लब के अध्यक्ष महावीर प्रसाद, सचिव डा0 विमल बैशवार सहित नवनियुक्त कार्यकारिणी को पद एव गोपनीयता की शपथ दिलाई गयी। निवर्तमान रोटरी क्लब अध्यक्ष महबूब उर रहमान किदवाई ने कार्यक्रम मे उपस्थित लोगो का आभार व्यक्त करते हुए अपने कार्यकाल मे कराये गये सामाजिक कार्यों का वर्णन किया । निवर्तमान सचिव गिरीश अरोड़ा ने अपनी सीक्रेटरी रिपोर्ट मे रोटरी क्लब द्वारा गत वर्ष किये गये समाजपयोगी कार्यक्रमों का विवरण प्रस्तुत किया उन्होंने बताया कि विगत दिनों वनारस मे हुए मंडलीय पुरुस्कार समारोह मे रोटरी क्लब बाराबंकी को 22 आवर्ड मिले ।
दीप प्रज्ज्वलन से शुभारंभ – –
शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि डीएफओ आकाश दीप बधावन विशिष्ट अतिथि पूर्व मंडलाअध्य्क्ष शैलेन्द्रजैन ने उपस्थित गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में दीप प्रज्ज्वलित कर राष्ट्रगान के साथ शुभारंभ किया गया।
आशीष पाठक के संचालन मे संस्थापक सदस्य अरविन्द गुटगुटिया, डा0 रवि आहूजा, डा0 आभा वर्मा, डा0 राजेश मोहन, डा0 सुधीर वर्मा, राजेश आरोड़ बब्बू, सम्पन निगम, अरविन्द वर्मा, सरदार भूपेंद्र सिंह, एचपी गुप्ता, डा0 रोहित अग्रवाल, सरदार हरिपाल सिंह, डा0 प्रवीण कुमार, मनोज टंडन, रविंद्र सिंह, जागेश अग्रवाल, सुनील वर्मा, डा0 एन के गुप्ता, जयकुमार जैन, डा0 संदीप बुधवार, ममता चंद्रा, शिखा श्रीवास्तव, रजनी वर्मा, कुसुम जैन, चरन जीत कौर, संगीता गुप्ता, राकेश तिवारी, डा0 आनंद पाण्डेय,
सहित अन्य सदस्यों ने गुलदस्ते भेंटकर आत्मीय स्वागत किया।