समाजसेवी मोनू भास्कर ने रजनापुर ग्राम में चलाया वृहद् वृक्षारोपण अभियान 2001 वृक्ष रोपित वितरण करने का लिया संकल्प

बाराबंकी लोध्रेश्वर महादेवा निवासी समाज सेवी कुँवर मोनू भास्कर पर्यावरण के प्रति लोगो को जागरूक करते है व लोगो को वृक्ष वितरित करते है व लोगो को वृक्ष वितरित करते है हर वर्ष मोनू भास्कर 2001वृक्ष अपने जन्मदिवस से पहले रोपित करते है इस वर्ष ग्राम पंचायत लोधौरा के ग्राम रजनापुर से वृक्षारोपण का शुभआरंभ हुवा सभी ग्रामवसियो को ने एक वृक्ष माँ के नाम रोपित रोपित किया श्री भास्कर ने बताया की इस वर्ष एक अनोखा पल रहा ग्राम पंचायत में महिलाओं ने काफ़ी संख्या में वृक्षों को अपने घरों में रोपित किया और श्री भास्कर को सभी मातृ शक्ति व ग्राम के प्रबुद्ध जनों ने एक अनोखी पहल पर खूब प्रशंसा की श्री भास्कर ने बताया की मेरा जब तक जीवन है मैं इस धरा को हरा भरा करने में समर्पित रहूँगा इस अवसर पर राजेश यादव शिव शरण प्रजापति जगजीवन विशाल गौतम राकेश अवस्थी आकाश अवस्थी अवस्थी क़ुर्बान नजरू आदि सैकडो की संख्या में उपस्थित रहे

Don`t copy text!