अवैध कब्जे को लेकर भाकियू का धरना प्रदर्शन जारी शिकायत के बाद कार्यवाही ना होने पर धरना प्रदर्शन जारी

रामसनेहीघाट बाराबंकी ।। जहां एक ओर योगी सरकार राजस्व मामलों को गंभीरता से लेने का आदेश दे रखा है लेकिन स्थानीय प्रशासन मामले को गंभीरता से नही लेने के कारण किसानों को मजबूरन धरना प्रदर्शन करना पड रहा है किसानों के शोषण को धरने में श्री राम सेवा समिति व भारतीय किसान यूनियन धर्मेंद्र समर्थन देकर आर पार की लड़ाई घोषणा की

आपको बताते चलें कि मामला तहसील रामसनेहीघाट क्षेत्र के सोहिलपुर मे स्थित भूमि गाटा संख्या 406 रकबा0,. 211 हेकटेयर पर निरीक्षक उमेश सिंह द्वारा अनुचित लाभ लेकर फौरी तौर पर गाटा संख्या 404 रकबा0. 180 हैकटेयर की क्रेता का राजस्व नक्शा एल टाइप है जिसे रोड साइड की बेस कीमती जमीन होने के कारण चौकोर पैमाइश करके दबंगई से निर्माण करवा रहे हैं जबकि 404 का अनुसार राजस्व नक्शा लगभग 15 से 16 मी रोड साइड है मौके पर 31 मी लगभग निर्माण करवाया जा रहा है शोषित गरीब किसानों ने कई बार सक्षम अधिकारियों को जांच एवं प्रभावी कार्यवाही हेतु लिखित शिकायत की परंतु किसी प्रकार की कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई पीड़ित किसान को न्याय दिलाने हेतु भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन के जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार शुक्ला के द्वारा श्रीमान जिला अधिकारी बाराबंकी को दिनांक 4 /7/20 24 को ज्ञापन दिया जा चुका है जिसके तहत समाधान न होने पर धरना प्रदर्शन प्रारंभ कर दिया उक्त धरना प्रदर्शन में किसान यूनियन धर्मेंद्र के जिला अध्यक्ष मायाराम यादव व श्री राम सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष डी एन एस त्यागी। धरना स्थल पर पीड़ित किसानों के सहयोग में पहुंचकर समस्या का समाधान हेतु उच्च अधिकारियों से मांग की है कि तत्काल अवैधानिक निर्माण को रोक लगवा कर राजस्व निरीक्षक उमेश सिंह के विरुद्ध अनुचित लाभ लेकर किसान का शोषण किए जाने वेश कीमती जमीन पर अवैध कब्जा करवाने के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जाए इस मौके पर मंसाराम यादव हरिश्चंद्र गुप्ता अमरनाथ श्री कृष्ण मुकेश कुमार सोहनलाल कमलेश कुमार दुर्गेश कुमार बृजेश कुमार आयुष राहुल आदि काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे

Don`t copy text!