मसौली बाराबंकी। रात के अंधेरे का फायदा उठाकर एक लड़की बिना बताये घर से फरार हो गयी पीड़ित पिता ने जैदपुर थाने में शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।
मामला जैदपुर के एक गांव का है जहां के एक पीड़ित पिता कमलेश कुमार ने मायूस होकर जैदपुर थाने में शिकायत करते हुये बताया कि दिनांक 4 जुलाई 2024 की पीड़ित की 19 वर्षीय पूत्री रात में घर से बिना बताते फरार हो गयी है। जिसकी काफी खोजबीन की गयी परन्तु मिली नहीं। जो अपने साथ मुबाईल भी ले गयी। पीड़ित पिता की तहरीर पर जैदपुर पुलिस द्वारा जांच पड़ताल व तलाश जारी है।