नगर पंचायत जैदपुर सहित आस पास क्षेत्रों में भारी संख्या में अपात्रों को मिल रही पेंशन गरीब मजदूर आज भी पेंशन

अवधेश कुमार वर्मा संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

बाराबंकी। विकास खण्ड हरख क्षेत्र की नगर पंचायत जैदपुर सहित आस पास क्षेत्रों में भारी संख्या में अपात्रों को मिल रही वृधा सहित अन्य पेंशन गरीब मजदूर आज भी पेंशन के लिये लेखपाल व तहसील के चक्कर लगाने पर मजबूर हैं। फिर विभाग मौन है। जांच का विषय।
जानकारी के अनुसार नगर पंचायत जैदपुर में खाऊ कमाऊ निति के चक्कर में दलालों द्वारा लेखपाल अधीकारियों को गुमराह कर अपात्रों को पेंशन आदि दिलाने का कार्य आज भी चर्म सीमा पर है। इस दलाली के कार्य को करने में पुरूष सहित कई महिलाओं की भी भूमिका है। जिनकी मीठी चुपड़ी बातों में आकर बिना जांच किये तमाम अपात्रों को पात्र कर दिया जाता है। जिनकी पेंशन आज भी लगातार चालू है। आधा पैसा खुद लेकर ग़रीबों का खून चूसने वाले क्षेत्र के दलालों का ये कारोबार खूब फल फूल रहा है। जिसमें लेखपाल के मुंह लगे व तहसील से जुडे दलाल मोटी रकम से पिछले कई वर्षों से अपनी जेबें भर रहें हैं। यदि इसकी जांच किसी सक्षम अधिकारी से करायी जाये तो भारी संख्या में अपात्रों को चिन्हित कर पात्रों को सरकारी योजना का लाभ मिल सकता है। सरकार की छवि धूमिल कर आधी पेंशन पाने के लिये कुछ लोग पिछले कई वर्षों से लेखपाल के चहेतों को जरिया बनाकर फर्जी तरीके व मिली भगत के चलते विधवा वृधा विकलांग परिवारिक सहायता अपात्रों को दिलाने का काम कर रहे हैं। जबकि गरीब तबके के लोग जो इन दलालों को पैसा देने में सक्षम नहीं वो आज भी दर दर की ठोकर खाने पर मजबूर हैं फिर भी आधीकारी मौन है।

अवधेश कुमार वर्मा संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

Don`t copy text!