सहसवान। जेहरा नदीम ने अल हफीज एजुकेशन एकेडमी की कक्षा आठ की परीक्षा के साथ इस वर्ष ही दो केंद्रीय विश्वविद्यालय के एंट्रेंस एग्जाम दिए थे जिसमें जामिया मिल्लिया इस्लामिया, दिल्ली का और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, अलीगढ़ के शामिल थे। खुशी की बात यह रही की दोनों सेंट्रल यूनिवर्सिटी के एंट्रेंस एग्जाम में अच्छी रैंक हासिल की।
बताते चलें 16 अप्रैल 2024 को जामिया मिलिया इस्लामिया का कक्षा 9 का एंट्रेंस टेस्ट का रिजल्ट आउट हुआ था जिसमें बच्ची ने 24वी रैंक हासिल की थी, परिवार के लिए दोहरी खुशी की बात यह रही की 9 जुलाई 2024 को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का रिजल्ट आउट हुआ तो उसमें भी बच्ची ने 41वीं रैंक हासिल कर ना केवल अपने विद्यालय और परिवार का बल्कि सहसवान का भी नाम रौशन किया । जेहरा नाजिम की इस उपलब्धि पर सभी परिजनों की ओर से बधाई देने का सिलसिला जारी है । जेहरा नदीम ने अपनी इस उपलब्धि का श्रय अपने सभी अध्यापक तथा अध्यापिकाओं और अपने माता पिता को दिया। जेहरा का इरादा आगे चलकर देश की सबसे बड़ी मेडिकल परीक्षा एमबीबीएस करने के बाद यूपीएससी परीक्षा पास कर देश सेवा करने का है।
रिपोर्ट- मुकीम अहमद अंसारी