सोत नदी को पुनः जीवित किया जाए भाकियू (चढूनी)

मुकीम अहमद अंसारी

बदायूं। भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) की मासिक पंचायत का आयोजन मालवीय आवास गृह बदायूं पर किया पंचायत को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष सतीश साहू ने कहा किसान गोवंशों से बहुत परेशान है गायों का निर्धारित अवधि तक गौशाला में पहुंचाने का कार्य किया जाए साथ में गोवंशीय सांडों को भी पकडा जाए है इन के तांडव से रहा चलते लोग शिकार हो रहे हैं। संचालित गौशालाओं का निरीक्षण किया जाए गौशालाओं में अवैध तरीके की संख्या दर्शाकर सरकारी पैसे का दुरुपयोग हो रहा है मौजूद में संख्या कम होती है कागजों में संख्या अधिक दर्शी जाती है । निजी नलकूपों के बिल माफी में पंजीकरण कराने की वैधता समाप्त की जाए सभी के बिल माफ किए जाएं। प्राइवेट स्कूलों में हो रहीं कोपी किताबों व ड्रेसों की बिक्री पर रोक लगाई जाए। आगामी फसलों को ध्यान में रखकर वीज व खाद की व्यवस्था पूर्ण से ही ठीक कराई जाए जिला अधिकारी के नाम 7 सूत्री ज्ञापन निरंकार सिंह नायब तहसीलदार को सोपा जिला प्रभारी अजव सिंह राजपूत ने कहा बदायूं शहर से गुजर रही सौत नदी को कब्जा मुक्त कराकर पूर्ण जीवित कराई जाए इससे किसानों की सिंचाई में उपयोग करने का लाभ मिलेगा जनपद भर में ग्रामीण क्षेत्र में जल शक्ति मिशन द्वारा गांवों में डाली जा रही पाइपलाइन के गड्ढे ऐसे ही छोड़ दिए जा रहे हैं उन्हें साथ साथ मरम्मत कराई जाए ग्राम वासियों को बरसात में निकलने में काफी दिक्कत होती है। इस मौके पर आरिफ रजा इरफान सुनील झा अजव सिंह अजित महेश्वरी जान मोहम्मद रामदास कल्लू रामेश्वर इरशाद अरशद खा मुन्नी देवी सत्य पाल सिद्धार्थ यादव आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट- मुकीम अहमद अंसारी

Don`t copy text!