सरकारी स्टीमर पर वसूले जा रहे हैं 50-50 रुपए ग्रामीणों ने की उप जिलाधिकारी से शिकायत जांच के आदेश

मुकीम अहमद अंसारी

दातागंज। कुछ समय से पहाड़ी इलाकों में लगातार बारिश से रामगंगा नदी का जलस्तर बढ़ गया था जिसके कारण दातागंज क्षेत्र के हजरतपुर कस्बे के आसपास के गांव में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई थी जिसको लेकर लोगों का गांव से जिला मुख्यालय,तहसील, हजरतपुर जाने आने में परेशानियां सामना करना पड़ा था किसी को लेकर जिलाधिकारी ने भी बाढ़ ग्रस्तों कि दौरा किया था उनकी समस्याओं को देखते हुए वहां पर स्टीमर और दो नाव को ग्रामीणों के आने-जाने के लिए उपलब्ध कराई थी। ग्रामीणों ने दातागंज एसडीएम को स्वागत करके बताया है कि सरकारी स्टीमर पर 50-50 रुपए आने जाने पर हमसे वसूले जा रहे हैं

तहसील दातागंज की हजरतपुर क्षेत्र के बाढ़ ग्रस्त गांव सिमरिया, मौसमपुर आनंदपुर के कुछ ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों से शिकायत की है कि वह लोग सरकारी कोटा की दुकान से राशन लेकर वापस गंगा पार सरकारी स्टीमर से आ रहे थे तो ग्राम प्रधान की मौजूदगी में स्टीमर वाले ने प्रति व्यक्ति से 50-50 रूपये की वसूली की है। इस मामले को संज्ञान में लेते हुए उप जिलाधिकारी धर्मेंद्र सिंह ने जांच के आदेश दिए हैं।

*मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं*

Don`t copy text!