मारुति वैन में यात्रा कर रही युवती के बैग से लाखों रुपए के जेवर चोरी पीड़ित युवती ने आरोपी टेंपो चालक के विरुद्ध मामले की कराई नामजद रिपोर्ट दर्ज

मुकीम अहमद अंसारी

बदायूं। एक युवती इस्लामनगर से बिल्सी के लिए मारुति वैन द्वारा यात्रा कर रही थी उसके साथ एक बैग था जिसमें जेवर रखे हुए थे युवती के बिना उपरोक्त टेंपो चालक ने बैग टेंपो की छत पर रख दिया जहां से उसके लाखों रुपए के जेवर चोरी हो गए पीड़ित युवती ने आरोपी मारुति वैन चालक के विरुद्ध मामले की थाना बिल्सी में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में ग्राम अल्लीपुर थाना बिल्सी निवासी रिंकी कुमारी पत्नी सत्यपाल सिंह इस्लामनगर रिश्तेदारी में से मारुति वैन नंबर यूपी 27 एटी 6797 मैं बैठने के लिए जैसे ही स्टैंड पर पहुंची टेंपो चालक माजिद पुत्र नजीर ने उसका जबरन बैग लेकर टेंपो के ऊपर रख दिया उसने टेंपो चालक से काफी मन किया था परंतु मारुति वैन चालक नहीं माना उसने कहा कि तुम्हारे सामान की जिम्मेदारी मेरी है मेरे बैग में दो तोले सोने की चेन कपड़े इत्यादि समान रखा था प्रार्थिनी जैसे ही बिल्सी पहुंची और मारुति वैन से जब उतरी तब उसे पता चला कि उसके बैग की चेन खुली हुई है. तथा उसमें से उसकी सोने की चेन इत्यादि समान गायब है जब उसने उपरोक्त मारुति बैंन चालक से बात कर मामले की जानकारी दी तो उसने इंकार कर दिया पीड़ित रिंकी ने बताया मारुति वैन चालक माजिद पुत्र नजीर निवासी मुस्तफाबाद थाना इस्लामनगर ने ही मेरे बैग में रखी सोने की चेन और बैग में रखा इत्यादि समान चोरी कर लिया है पीड़ित के प्रार्थना पत्र पर बिल्सी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

*मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं*

Don`t copy text!