अधिवक्ताओं ने लगाया एक पेड़ मां के नाम”

मुकीम अहमद अंसारी

बिसौली। शनिवार को वन महोत्सव के अवसर पर प्रभारी उप निबंधक रामवीर सिंह यादव के नेतृत्व में अधिवक्ताओं द्वारा पौधारोपण किया। श्री यादव ने आग्रह किया कि यह सही समय है कि हम जागरूकता अभियान चलाएं और पर्यावरण संरक्षण के लिए सामाजिक पहल करें। उन्होंने “एक पेड़ मां के नाम” पर चर्चा की और कहा कि जैसे हम अपनी मां से प्यार करते हैं और देखभाल करते हैं इसी तरह हमें धरती मां को पेड़ लगाकर सुरक्षा प्रदान करनी चाहिए। तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश सक्सेना ने कहा वृक्ष धरा का आभूषण है। हमें पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाना चाहिए। इस अवसर पर मो. बिलाल खान, प्रेम बाबू, वेद प्रकाश सक्सेना, भेषज शरण शर्मा, शिव शंकर पाठक, पूर्व अध्यक्ष अनूप शर्मा, सुधाकर सक्सेना, अजय पाराशरी, बलवीर सिंह यादव, राजेश भारद्वाज, हरिओम शर्मा, सुनील चौहान आदि अधिवक्ता गण मौजूद रहे।

*मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं*

Don`t copy text!