दर्जनों ग्रामीणों ने किया चकबंदी का बहिष्कार, सौंपा उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र

मामून अंसारी जिला ब्यूरो चीफ एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

फतेहपुर /बाराबंकी:ग्राम रण्डवारा निवासी करीब 6 दर्ज़न ग्रामीणों ने एक प्रार्थना पत्र जवाइंट मजिस्ट्रेट /उपजिलाधिकारी फतेहपुर आर पी जगत साईं को सौंपा
प्रार्थना पत्र में चकबंदी रोके जाने व चकबंदी लेखपाल व चकबंदी अधिकारी पर आवश्यक कार्यवाही किये जाने का निवेदन किया गया।विदित हो कि प्रार्थना पत्र में बताया गया की हम प्रार्थी गण ग्राम सभा रंडवारा परगना व तहसील फतेहपुर जिला बाराबंकी की निवासी हैँ हम प्रार्थी गणों के ग्राम रंडवारा में चकबंदी प्रकिया गजट हो गई है।जिसको लेकर कल दिनांक 19 -7-2024 को गांव के सदस्यों को बिना सूचना दिये।चकबंदी लेखपाल आनन्द कुमार, व चकबंदी अधिकारी नोखे लाल आदि मीटिंग करने गये थे जिसमें हम प्रार्थी गण ग्राम सभा रण्डवारा की चकबंदी नहीं चाहते हैँ क्यूंकि ग्राम टीकापुर की चकबंदी हुई है।जिसमें चकबंदी अधिकारीयों द्वारा काफ़ी हेरा फेरी व धन उगाही की गई काफ़ी लोगों के खेतोँ को रुपए लेकर इधर से उधर का दिया गया है। जिससे हम ग्राम रण्डवारा के लोग चकबंदी बहिष्कर रहे हैँ।हम प्रार्थी गण चकबंदी अधिकारीयों लेखपाल व कानूनगो ग्राम प्रधान फूल चंद के करनामो को जान कर काफ़ी भय भीत परेशान हैँ इस लिये हमारी ग्राम सभा में चकबंदी न हो जिससे गरीब किसानों के साथ अन्याय न हो सके।प्रार्थना पत्र पर हस्ताक्षर करने वालों में राम तेज क्षेत्र पंचायत सदस्य, सुमित कुमार, अशोक कुमार, जगदीश, मोहनलाल, सन्दीप, केशन, बैजू गौतम, विमलेश, कन्धाई लाल, बंशिलाल, विद्या प्रसाद, हरिनाम, डोमे, रमापति, सुन्दर लाल, सिया राम, किढ़ी लाल, रामबली, राम सागर, बालगोविन्द, जैसराम, फूलकुमारी, बालक राम, गुड्डा, रामावती, सुरेश, सैलकुमारी, रामसूचित सहित कई दर्जन लोगों के उपजिलाधिकारी फतेहपुर के सामने अपनी समस्या रखी।

मामून अंसारी जिला ब्यूरो चीफ एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

Don`t copy text!