समय पर इलाज न मिलने से थम गई मासूम की सांसें’, सपा मुखिया ने स्वास्थ्य विभाग पर उठाए सवाल, योगी सरकार पर साधा निशाना

समाचार एजेंसी न्युज एसएम न्युज24 टाइम्स सुपर फास्ट मिडिया के साथ

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि प्रदेश में इन दिनों लोग डायरिया और दूसरी संक्रामक बीमारियों की चपेट में हैं। स्वास्थ्य विभाग की लचर व्यवस्था के चलते दवा-इलाज के अभाव में सैकड़ों लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ हो रहा है। मासूम बच्चों तक को सरकार की संवेदनहीनता के कारण अपनी जान गंवानी पड़ रही है। सब कुछ ठीक है, मुख्यमंत्री यह दावा करने से नहीं चूकते हैं जबकि स्वास्थ्य मंत्री इन दिनों छींका टूटने के इंतजार में हैं। सपा मुखिया ने कहा कि हमीरपुर के रजत कुमार को बीमार बेटे के इलाज के लिए जिला अस्पताल, कानपुर के हैलेट अस्पताल फिर लखनऊ की किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी तक भटकना पड़ा। केजीएमयू व अस्पताल में उसे वेंटिलेटर नहीं मिला। समय पर इलाज न मिलने से मासूम बेटे की सांसें थम गईं। 10 घंटे में तीन बार उसको अलग-अलग अस्पतालों से रेफर किया गया। बड़े अस्पतालों के डाक्टर इलाज अपने जूनियर के हवाले करके निश्चिंत हो जाते हैं। अखिलेश ने कहा कि भाजपा सरकार में जनहित की सभी योजनाओं को बर्बाद कर दिया गया है। स्थिति यह है कि सही समय पर मरीजों को न तो दवा मिल रही है और न ही एंबुलेंस सेवा। भाजपा की डबल इंजन सरकार में विकास के नाम पर सिर्फ झूठे आंकड़े और वादे ही हो रहे हैं।

Don`t copy text!