रघुनाथपुरा, बुलाकीपुरा, कम्हरिया, मुंशीपुरा आदि मोहल्लों की जल निकासी की समस्या के निदान हेतु पूर्व चेयरमैन तय्यब पालकी ने लिखा नगर विकास मंत्री को पत्र

समाचार एजेंसी न्युज एसएम न्युज24 टाइम्स सुपर फास्ट मिडिया के साथ उत्तर प्रदेश

अंडर ग्राउंड नाला निर्माण करने की की मांग।

मऊनाथ भंजन, मऊ! नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष मोहम्मद तय्यब पालकी ने नगर के रघुनाथ पुरा, बुलाकी पुरा, छतर पुरा, हुसैन पुरा, मुंशीपुरा आदि मोहल्लों की जल निकासी की जटिल समस्या के निदान हेतु नगर विकास मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को पत्र लिखकर अंडर ग्राउंड नाला निर्माण की मांग की है, पत्र में उन्होंने साबरी मस्जिद (कमहरिया) से लेकर ढेकुलिया घाट तक अंडर ग्राउंड नाला निर्माण करने की मांग की है,

इस सम्बन्ध में पूर्व चेयरमैन तय्यब पालकी ने पत्रकारों से बताया कि पूर्व में श्री ए०के० शर्मा जी को नगर विकास मंत्री बनने के बाद हमने 9 मई, 2022 में इन इलाकों की जल निकासी के लिए सिवरेज सिस्टम (भूमिगत) नाला बनाने के लिए धन की मांग की थी, नगर विकास मंत्री जी ने हमारे पत्र पर तत्काल कार्यवाही करते हुए इस कार्य को कराए के संबंध में संबंधित को आदेश दिया,
नगर विकास मंत्री जी के आदेश के क्रम में शासन से संयुक्त सचिव कल्याण बनर्जी जी ने 17 जून, 2022 को अधिशासी नगर पालिका को इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही कर कृत कार्यवाही आख्या शासन को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया, शासन के निर्देश के क्रम में तत्समय हमारी नगर पालिका ने उत्तर प्रदेश जल निगम आजमगढ़ को इसका डीपीआर व कार्य की सारी रूप रेखा तैयार करने की जिम्मेदारी दी, हमारे कार्यकाल के दौरान ही इस कार्य की रूपरेखा लगभग तैयार कर ली गई थी, जल निगम द्वारा तैयार किए गए डीपीआर में थोड़ा संशोधन कर उसे बस शासन को भेजा जाना था, इसी बीच 05 जनवरी, 2023 को मेरा कार्यकाल खत्म हो जाता है,
चूंकि यह काम जनहित में काफी महत्वपूर्ण था इसलिए कार्यकाल खत्म होने के बाद भी हम इसे हर हाल में कराने का प्रयास करते रहे,उसी दौरान नगर विकास मंत्री जी ने हमारी मांग पर जल निकासी के लिए मऊ नगर पालिका को लगभग 14 करोड़ रुपए भी दे दिए, जिससे वर्तमान समय में शहर में अलग-अलग जगहों व सीमा विस्तारित क्षेत्रों (नगर पालिका के नए इलाकों में) नगर पालिका द्वारा लगभग 58 नाले निर्मित किए जा रहे हैं, लेकिन शहर की लगभग आधी आबादी की जल निकासी की समस्या आज भी उसी तरह मौजूद है, नगर पालिका चुनाव से पहले सुपर शीट के दौरान भी अधिसासी अधिकारी से हमने इस संबंध में मौखिक रूप से कहा था तो उन्होंने 22 मार्च को जल निगम को दुबारा डीपीआर तैयार करने के लिए पत्र लिखा, लेकिन उसके बाद से आज तक लगभग दो साल का समय बीत जाने के बाद भी यह अति महत्वपूर्ण कार्य नहीं हो सका, इस प्रस्ताव के तहत हमने साबरी मस्जिद से ढेकुलिया घाट तक अंडर ग्राउंड नाले का निर्माण करके शहर के इन इलाकों के पानी को नदी में प्रवाहित करने की मांग की थी, चूंकि अब बालनिकेतन रेलवे क्रासिंग पर फ्लाई ओवर का निर्माण प्रगति पर है, फ्लाई ओवर के निर्माण के बाद वहां अंडर ग्राउंड नाला का निर्माण करने में बहुत दुश्वारी आएगी….
उन्होंने आगे कहा कि आज हमने पुनः इस संबंध में नगर विकास मंत्री जी को पत्र के माध्यम से अवगत कराया है, हमें पूरी उम्मीद है कि नगर विकास मंत्री जी जनहित को ध्यान में रखते हुए इस महत्त्वपूर्ण कार्य को जल्द से जल्द कराने का कष्ट करेंगे!

Don`t copy text!