दो माह पूर्व गिरे विद्युत पोल नहीं लगा मोहल्ले वासियों में आक्रोश। 

मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं

सहसवान। नगर के मोहल्ला नयागंज में अचानक दो महा पूर्व विद्युत पोल गिर गया मोहल्ले वासियों ने कई बार पोल लगवाने के लिए विद्युत उपकेंद्र के चक्कर लगाए लेकिन आज तक विद्युत पोल नहीं लग सका जबकि विद्युत तारों को एक मकान के छत पर रस्सी से बांध दिया है अत्यधिक वजन होने की वजह से विद्युत तार लटक रहे हैं बराबर में ही आरएसएस का कार्यालय है बराबर में नगर पालिका द्वारा बनाया गया पार्क है जिसमें प्रतिदिन मोहल्ले के काफी बच्चे इकट्ठे होते हैं लोगों को डर है कही बंदर ने तारों को गिरा दिया तो बड़ी घटना घटित न हो जाए मोहल्ले वासियों ने जिलाधिकारी से विद्युत पोल लगाए जाने की मांग की है।

 

मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं

Don`t copy text!