सरकार के तमाम प्रयासों के बाद भी राशन उपभोक्ताओं को पूरा नहीं मिल रहा राशन
मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं
सहसवान। नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी ऐसे गरीब भारी संख्या में देखे जा सकते हैं जिनके पास राशन कार्ड नहीं है और राशन कार्ड बनवाने हेतु सप्लाई ऑफिस के चक्कर काट काट कर महिलाएं एवं पुरुष परेशान हो रहे जिसको लेकर भारतीय किसान यूनियन स्वराज द्वारा तहसील कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर एसडीएम को विज्ञापन सोंपा ज्ञापन में कहा गया कि नगर सहसवान में गरीब पात्र व्यक्ति राशन कार्ड के बनवाने के लिए तहसील में भटकते नजर आ जाएंगे और सप्लाई दफ्तर के चक्कर काटते काटते आजिज आ चुके हैं
और उनके राशन कार्ड नहीं बनाए जा रहे हैं जबकि ऐसे लोगों के राशन कार्ड देखे जा सकते हैं जो उसके पात्र नहीं है गरीब व्यक्ति राशन कार्ड ऑनलाइन करने के बाद सप्लाई ऑफिस जब हॉट कॉफी जमा करने जाता है सप्लाई विभाग द्वारा राशन कार्ड का काम बंद होने का बहाना कर दिया जाता है ज्ञापन में कहा गया है कि राशन उपभोक्ताओं को डीलरों द्वारा राशन भी पूरा नहीं दिया जा रहा है जमकर घट तोली की जा रही है पूरे यूनिटों का राशन भी उपभोक्ता तक नहीं पहुंचता जबकि सरकार गरीबों तक राशन भरपूर पहुंचने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है लेकिन पूर्ति विभाग इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा है किसान यूनियन चेतावनी देते हुए कहा कि शीघ्र गरीबों के राशन कार्ड बनवाए जाएं और घट तोली को बंद कराया जाए अन्यथा आंदोलन किया जाएगा
इस मौके पर जिला अध्यक्ष इंतजार अली , महासचिव मजाहिर अली, तहसील अध्यक्ष शकील मलिक, प्रभारी सुभान खान, आलम खान, गुड्डू खान , समरोज खान, बिलाल खान, नजर मोहम्मद, सहित मौजूद रहे।
मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं