तेज रफ्तार आ रही कर पेड़ से टकराई मामा भांजे की हुई मौत

मुकीम अहमद अंसारी

सहसवान बदायूं कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ज्वालापुर के निकट गुरूवार की रात 9 : 30 बजे तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई जिससे कार में सवार मामा और भांजे की मृत्यु हो गई हादसे के बाद कार मैं फंस जाने की वजह से मामा का शव निकालने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी घटना के बाद दोनों परिवारों में कोहराम मच गया I

सहसवान कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चंदनपुर निवासी सर्वेंद्र कुमार एक फाइनेंस कंपनी में काम करता था कुछ साल पहले वह परिवार समेत सहसवान नगर के मोहल्ला अकबराबाद मैं आकर रहने लगा था परिजनों के अनुसार गुरुवार दोपहर वे कंपनी के कम से बदायूं गया था देर शाम वहां से लौट रहा था रास्ते में गुजरिया के ग्राम छोकरपुर मैं रहने वाले मामा नेमपाल को भी उसने अपने साथ ले लिया वे दोनों कार से सहसवान आ रहे थे की तभी ज्वालापुर गांव में मंदिर के पास सड़क पर कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जाकर टकरा गई तेज गति होने के चलते सबेंद्र कार को नियंत्रित नहीं कर सका हादसा देख आसपास गांव के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी i
सबेंद्र और नेमपाल दोनों की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी तेज रफ्तार होने के चलते नेमपाल का शव कार मैं फंस गया जिसे निकालने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी पुलिस दोनों के शव लेकर सीएचसी पहुंची सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है परिजनों का कहना है कि नेमपाल की इसी साल अप्रैल माह में शादी हुई थी जबकि सवेद्र की शादी 4 साल पहले हुई थी।

*मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं*

Don`t copy text!